मेरठ (ब्यूरो)। दयावती मोदी एकेडमी में 72वां हिंदी-पखवाड़ा के समापन समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल की परंपरा का यथोचित निर्वहन करते हुए विद्या और कला की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्टूडेंट्स ने संस्कृत के श्लोक गाकर प्रिंसिपल तथा सभी टीचर्स का स्वागत किया। कार्यक्रम की श्रृंखला में सातवीं से बारहवीं कक्षा तक के होनहार स्टूडेंट्स ने गोस्वामी तुलसीदास, संतकवि कबीरदास, रहीम आदि के नीतिपरक दोहे प्रस्तुत करके सबको भाव-विभोर कर दिया। अनिका राणा ने महा वृक्षारोपण अभियान, शोनी मेहता ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र तथा अर्णव मिश्रा ने भगवती महिमा स्तोत्र शीर्षक से रचनाएं प्रस्तुत कीं।

राष्ट्रभाषा की बताई विशेषता
एक लघु नाटिका के माध्यम से राष्ट्रभाषा हिंदी की विशेषताओं तथा महत्व को अभिव्यक्त किया गया। इस नाटिका के माध्यम से हिंदी-व्याकरण के अंतर्गत आने वाले विषय कारक और उसके भेद रोचक तरीके से समझाए गए। टीचर्स में चित्रा त्यागी एवं सागर तोमर ने स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कीं। छात्रा आरोही सनवाल ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। बूझो तो जानें शीर्षक से एक रोचक गतिविधि के माध्यम से बच्चों को पहेलियां सिखाई गईं।

सभी का धन्यवाद किया
प्रिंसिपल डॉ। ऋतु दीवान ने इस कार्यक्रम के सुंदर आयोजन के लिए हिंदी-विभाग के सभी अध्यापकों तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से हम अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी के प्रति हम सबका प्रेम किसी एक दिन के लिए ही नहीं होना चाहिए अपितु वह तो हमारे विचार, व्यवहार और आचरण में सदैव ही रहना चाहिए।