मेरठ, (ब्यूरो)। पहले यूपी बोर्ड फरवरी-मार्च में परीक्षा आयोजित करता था। हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च में होंगे, जिसके लिए स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और ड्यूटी के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसलिए यूपी बोर्ड ने 2022 की बोर्ड परीक्षा विधानसभा चुनाव के बाद ही कराने का फैसला किया है। वहीं परीक्षा के दौरान केंद्रों पर अंदर व बाहर धारा 144 लगा दी जाएगी। जिसके चलते कोई बेवजह केंद्र के अंदर या बाहर मिलता है तो उस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लिंक हो गया एक्टिव
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए विद्यालयों द्वारा सूचना अपलोड करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है। बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाने केसंबंध में स्कूल प्रशासन से कई महत्वपूर्ण जानकारी मांगी हैं। परीक्षा केंद्र बनने वाले स्कूलों में भौतिक संसाधनों से संबंधित जानकारी 15 दिसंबर तक संबंधित अधिकारियों द्वारा यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिसके बाद केंद्रों की एक सूची से संबंधित स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
ई-आपत्तियां 15 जनवरी तक
जिला स्तर पर संबंधित डीएम के तहत अंतिम रूप दिए गए स्वीकृत केंद्रों की सूची 9 जनवरी को बोर्ड द्वारा अपनी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। यदि किसी स्टूडेंट, अभिभावक, प्राचार्य या प्रबंधक को प्रस्तावित केंद्रों पर कोई आपत्ति है, तो वे ई-आपत्तियां 15 जनवरी 2022 तक बोर्ड को मेल कर दें। इन आपत्तियों के निराकरण के बाद परीक्षा केंद्रो की अंतिम सूची 24 जनवरी को जारी की जाएगी।
एग्जाम की तैयारियां चल रही हैं। केंद्रों की सूची अपलोड की जा रही है। जनवरी तक आपत्ति दर्ज की जाएगी, सब कुछ पारदर्शी करने का प्रयास किया जा रहा है।
गिरजेश कुमार, आईओएस