मेरठ ( ब्यूरो)। जैना ज्वैलर्स से अतुल कुमार जैन ने दोनों टीमों में ब्लू टीम के कैप्टन कशिश यादव व रेड की अंजली का टॉस कराया। इसमें वद्र्धमान रेड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की।

बेटियों को प्रोत्साहित किया

प्रिंसिपल डॉ। रिटा सिरोही ने बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होनें कहा कि मेरठ में महिला क्रिकेटर अच्छे स्तर पर नहीं निकल पाई है, जबकि अन्य खेलों में मेरठ की लड़कियां बेहतर कर रही है। हमें अब चाहिए क्रिकेट जैसे गेम में लड़कियां निकल सकती है समाज तक ऐसा मैसेज जाए, इसके लिए मेहनत की आवश्यकता है।

किंजल बनीं वूमन ऑफ द मैच

मौके पर ब्लू टीम ने मैच जीता। सर्वश्रेष्ठ बॉलर मनीषा ठाकुर रहीं। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रेड टीम की मिष्टी चौधरी रही। वुमेन ऑफ द मैच किंजल चौधरी को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ फिल्डर रेड टीम की रिया भाटी रहीं। मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अरविंद चौरसिया एवं विशिष्ट अतिथि बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा रहें। मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल्स एके दुबे, प्राची सेठ, आदि मौजूद रहे।