मेरठ (ब्यूरो)। टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम और विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता रहे। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक टीबी मुक्त भारत अभियान को बल देते हुए उनके दिये हुए नारे से टीबी हारेगा, देश जीतेगा को सार्थक करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने 20 टीबी के मरीजों को गोद लिया।
नियमित सेवन से मिलेगी राहत
इस अवसर पर मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे इस कार्य के लिए उनकी सराहना की एवं आभार व्यक्त किया। राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा की सभी सरकारी चिकित्सालयों में टीबी के मरीजों के लिए निशुल्क दवा उपलब्ध है और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रत्येक टीबी के मरीज को प्रतिमाह 500 मरीज के खाते में उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे वह पोषक खाद्य पदार्थ का सेवन कर सके। मेडिकल कॉलेज के क्षय एवं वक्ष रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर संतोष मित्तल ने बताया की कुपोषण से ग्रसित टीबी के मरीजों को स्वस्थ होने में बहुत समय लग जाता है यदि वह पोषक खाद्य पदार्थ के साथ नियमित रूप से 6 माह तक दवा का सेवन करें तो शीघ्र ही स्वस्थ हो सकते हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरसी गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक डॉ केएन तिवारी, डॉक्टर ज्ञानेश्वर टांक, डॉ अरविंद कुमार, डॉ विदित दीक्षित आदि उपस्थित रहे।