मेरठ ब्यूरो । फन, फिटनेस और फ्रीडम के इवेंट बाइकथॉन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 22 सितंबर, रविवार सुबह मेरठवासियों का हुजूम साइकिल पर सवार होकर निकलेगा। इसमें लोगों को सेव एनवायरनमेंट के साथ शहर को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया जाएगा। गु़रुवार को बाइकथॉन एक्टिविटी की टीशर्ट को रिवील किया गया। यह टीशर्ट एक्टिविटी वाले दिन पार्टिसिपेंट को प्रोवाइड कराई जाएगी। इस मौके पर युवाओं को फिटनेस का संदेश दिया गया। साथ ही इस इवेंट में पार्टिसिपेशन के लिए प्रेरित किया गया।
जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन
दिल्ली रोड मोहकमपुर स्थित दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस में दैनिक जागरण मेरठ यूनिट के जीएम विकास चुघ, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के आरईएच मुकेश कुमार, कार्यवाहक आरएसओ अब्दुल अहमद, वेट लिफ्टिंग इंटरनेशनल प्लेयर प्रफुल्ल त्यागी ने टीशर्ट को रिवील किया। वहीं शहर में बाइकथॉन को लेकर मेरठवासियों में उत्साह देखते ही बन रहा है। शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे काउंटर पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। अगर आपने भी अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद होने से पहले रजिस्ट्रेशन करा लें।
आज होगी मिनी बाइकथॉन
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से शुक्रवार को मिनी बाइकथॉन का आयोजन होगा। इसमें मेरठ के युवा साइक्लिंग करते हुए लोगों को बाइकथॉन के प्रति अवेयर करेंगे। इसका आयोजन डीएन कॉलेज से शुरू होगा, जो सुबह दस बजे किया जाएगा।
सेहत की ओर बढ़ाएं एक कदम
सस्टेनेबिलिटी की ओर कदम बढ़ाना है, तो जाहिर तौर पर इसकी शुरुआत अपने दिन की शुरुआत के साथ करनी होगी। दिन की शुरुआत करने के लिए साइक्लिंग से से बेहतर कुछ नहीं है। पॉल्यूशन को कम करने और अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों की सेहत में सुधार करने में सबसे ज्यादा मददगार साबित होगी साइकिल। सडक़ों पर पेट्रोल, डीजल की गाडिय़ों के बजाए इको फ्रेंडली मीडियम साइकिल का यूज करना बेहतर होगा। इन दोनों ही उद्देश्यों की ओर कदम बढ़ाने के लिए आपको ओमनीजेल प्रेजेंट्स बाइकथॉन प्रेरित करेगा।
यह इवेंट वाकई ही सराहनीय है। सेहत और एनवायरमेंट सेफ्टी के लिए साइकिल चलाना बहुत ही जरूरी है, बाइकॉथन एक ऐसा इवेंट है जिसके जरिए हर उम्र वर्ग का व्यक्ति केवल एक ही संदेश देता है जो बहुत जरूरी है।
प्रो वाई विमला, प्रोवीसी सीसीएसयू
साइक्लिंग हमारी सेहत के लिए बहुत ही आवश्यक है, इसको लेकर हमें समाज को जागरूक करने की जरूरत है। यह एक अच्छा जरिया है लोगों को जागरुक करने का, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का सराहनीय कदम है।
अब्दुल अहमद, कार्यवाहक रीजनल स्पोट्र्स ऑफिसर
मैं खुद रोजाना साइक्लिंग करती हूं, समाज को मेरा यही संदेश है इस मैराथन में भाग लें और सभी को अवेयर करने में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का सहयोग दें, ताकि फिटनेस व एनवायरमेंट सेफ्टी का अच्छा मैसेज जा सकें।
प्रफुल त्यागी, वेट लिफ्टिंग इंटरनेशनल प्लेयर
साइक्लिंग का रेजिस्टेंस एलिमेंट हमारी मसल्स को स्ट्रेंथ देने का काम करता है। ये हमारी बॉडी के मेजर मसल्स गु्रप की कोर स्टेबिलिटी को इंप्रुव करने का काम करती है। साथ ही साथ हार्ट की मसल्स को भी स्ट्रांग बनाती है।
गौरव त्यागी, एथलीट सीनियर कोच