मेरठ (ब्यूरो)। आधुनिकता के दौर में हम बहुत आगे बढ़ गए हैं, लेकिन दूसरा पहलू यह है कि हम बुजुर्गों की दी हुई तहजीब को खोते जा रहे हैं। हमें बदलते परिवेश में अपनी संस्कृति का ख्याल रखना होगा। ताकि हम हिंदुस्तान की परंपराओं को जिंदा रख सके।स्थिति यह है कि विदेशों की तहजीब हमने ले ली और हमारी संस्कृति उन देशों ने ले ली है। खास बात यह है कि आज बच्चे कुल्लू मनाली, मसूरी, गोवा घूमना चाह रहे हैं जबकि विदेश पर्यटक काशी विश्वनाथ, मथुरा, अयोध्या आने की बात कर रहे हैं। आज के दौर में यही बदलाव दिख रहे हंै। यह बात उत्तरप्रदेश सरकार के वन पर्यावरण, जंतु उद्यान और जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री केपी मलिक ने कही। वे बुधवार को दिल्ली रोड स्थित होटल हाइफन में आयोजित दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के एक्सीलेंस अवार्ड में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर चिकित्सा, हेल्थ केयर, स्टार्टअप आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 17 विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया गया।

प्रतिभाओं की कमी नहीं
अपने संबोधन में यूपी सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहाकि कोरोना काल में समाज सेवियों ने इंसानियत का परिचय दिया था। जिन्हे आज सम्मानित करने का मौका मिला है। यह गर्व की बात है कि मेरठ शहर में आप जैसी विभूतियों से आज रूबरू होने का अवसर मिला। हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कमी है तो केवल उन्हें उजागर करने और उनका उत्साह बढ़ाने की।

पौधरोपण की अपील की
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा कि पौधरोपण करने से हम अपनी पृथ्वी को खूबसूरत बना सकते हैं। हमें अपने जीवन में पौधरोपण जरूर करना चाहिए। ताकि आने वाले पीढ़ी को हरी-भरी धरती सौंप सकें। इसके साथ ही युवाओं से अपनी संस्कृति को बचाने और उससे जुड़े रहने की अपील की। सभी सम्मानित विभूतियों को सम्मान के लिए बधाई दी।

15 विशिष्ट हस्तियों को सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत यूपी सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रीजनल एडिटोरियल हेड मुकेश सिंह, मार्केटिंग हेड अशोक थरानिया और सामाजिक कार्यकर्ता अभय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित करके की। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं 17 विभूतियों को एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया।

इनको मिला एक्सीलेंस अवार्ड
सारिका गुप्ता, निदेशिका एवं प्रिंसिपल द गुरुकुल किड्स स्कूल

संचित गुप्ता, मिस्टर यूपी और पॉपुलर फिटनेस टे्रनर

डॉ। संदीप कटारिया, नेशनल प्रेसीडेंट, क्राइम रिफॉर्म एसोसिएशन

शालिनी गुप्ता, मैरिज काउंसलर व मोटिवेशनल स्पीकर एव सोशल वर्कर

डॉ। संजय, सीए, सेकेट्री ऋषभ एकेडमी स्कूल कमेटी

स्तुति मित्तल ग्रोवर, को-फाउंडर स्टूडियो एसएमए

अंश अनिल कौशिक, इंटरनेशनल शूटर व एमडी यूनाइटेड लिकर कंपनी

डॉ। विनीता शर्मा, विनायक हॉस्पिटल

राखी सेठी, प्रिंसिपल अमेरिकन किड््स दिल्ली रोड स्थित स्कूल

अमरजीत पिंकी चिनौटी, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के एक्सीक्यूटिव मेंबर और यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस मेरठ जोन अध्यक्ष

डॉ। अपूर मोहन गर्ग, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और आर्थोस्कोपी सर्जरी स्पेशलिस्ट

डॉ। सुबोध सिंह, स्किन एक्सपर्ट और वेनरोलॉजिस्ट

कृष्ण कुमार राणा, डायरेक्टर, जया इंजीनियरिंग मेरठ

राजीव अग्रवाल, चीफ एग्जीक्युटिव, इंडियन पेंट््स

डॉ। अमित उपाध्याय, डायरेक्टर, एचओडी, न्यूट्रिमा हॉस्पिटल पीडिएट्रिक्स विभाग

डॉ। तुषार राठी, एमबीबीएस, एमएस (आर्थो) कंसलटेंट आर्थोपेडिक सर्जन