मेरठ (ब्यूरो)। मेडिकल कालेज की पैथोलॉजी विभाग की ओर से सीएमई के तहत सीएमई इन हेमेटोलोजी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता नोएडा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एचओडी डॉ। ज्योति मदान ने हेमेटोलोजी पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉक्टर आर सी गुप्ता, सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर श्याम सुन्दर लाल, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ। प्रीति सिंह एवं अतिथि वक्ता डॉक्टर ज्योत्सना मदान ने दीप प्रज्जवलन से किया।

कार्यों की सराहना की
प्रिसिंपल डॉक्टर आर सी गुप्ता ने पैथोलॉजी विभाग के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए जल्द ही साइटोलॉजी लैब विभाग से स्थानांतरित की जा रही है। साथ ही इमरजेंसी ब्लॉक में अतिआवश्यक जांच करने के लिए इमरजेंसी लैब शुरू की जा रही है। उन्होंने आज के समय में एनएबीएल और एनएबीएच की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज इस दिशा में प्रयास शुरू करेगा।

सैंपल लेने में सावधानी बरतें
मुख्य वक्ता डॉक्टर मदान ने बताया कि सही इलाज के लिए मरीज की ब्लड रिपोर्ट सही होनी चाहिए। मरीज का ब्लड सैंपल लेने में सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही रक्त जांच को सही प्रकार से समझने के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, सीनियर एवं जूनियर रेसीडेंट, टेक्निकल स्टाफ एवम छात्र उपस्थित रहे। पैथोलॉजी विभाग से डॉक्टर निधि वर्मा, डॉक्टर नेहा सिंह, डॉक्टर प्रिया, डॉक्टर अंशु,डॉक्टर दीपाली, डॉक्टर वीरकरूणा एवं जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंट्स का विशेष सहयोग रहा।