मेरठ (ब्यूरो)। परतापुर से रिठानी के बीच आए दिन जाम की समस्या से राहत मिलनी शुरू हो गई है। आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण के लिए परतापुर स्टेशन से रिठानी स्टेशन के बीच चल रहे निर्माण कार्य के लिए लगाए गए बैरिकेड हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। बैरिकेडिंग हटाने का कार्य रिठानी स्टेशन की तरफ से शुरू किया गया है। अब तक लगभग 150 मीटर तक के बैरिकेड हटा लिए गए हैं। इसमें रिठानी में गेल गैस स्टेशन के सामने दिल्ली रोड का 100 मीटर का मुख्य भाग भी शामिल है।

अप्रैल से पहले खाली
आरआरटीएस के अनुसार अगले 15 दिन के भीतर लगभग 300-400 मीटर की बैरीकेडिंग और हटा ली जाएगी। इस महीने के अंत तक लगभग 1 किमी तक के क्षेत्र की बैरीकेडिंग पूरी तरह हट जाएगी। गौरतलब है कि परतापुर से रिठानी तक के लगभग सभी पिलर एनसीआरटीसी द्वारा निर्मित किए जा चुके है और वायाडक्ट के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इन बैरिकेडिंग के हटने से परतापुर से रिठानी के बीच लोगों को मेन रोड का पूरा भाग उपलब्ध रहेगा और उनका सफर बेहतर हो पाएगा। आरआरटीएस कॉरिडोर के जहां जहां पिलर निर्मित होते जा रहे हैं। वहां एनसीआरटीसी बैरीकेडिंग हटती जा रही है। एनसीआरटीसी ने प्रायोरिटी सेक्शन में भी कई स्थानो पर बैरीकेडिंग हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।