मेरठ ब्यूरो। हर किसी की चाहत होती है कि अपने आराध्य कान्हा के साथ होली खेलें। लड्डू गोपाल को रंगों से सरोबार करें। कन्हैया के साथ होली खेलकर भक्ति के रंग में डूब जाएं। जी हां, इस बार होली में पिचकारी से लेकर रंगों में कान्हा की अदभुत झलक दिखेगी। बाजार में कान्हा जी की होली का खास सामान आया है। इससे भक्त भी बड़े उत्साहपूर्वक खरीद रहे हैं। कान्हा की पिचकारी, बाल्टी, रंग के साथ विशेष ड्रेस भी मार्केट में लोगों की पसंद बन रही है। एक तरफ तो लड्डू गोपाल के लिए छोटी-छोटी पिचकारी बाजार में आई हैं। वहीं कलर से लेकर ड्रेस तक काफी अनोखी देखने को मिल रही है।

कान्हा जी की खास है पिचकारी
सेंट्रल मार्केट बाजार में लड्डू गोपाल के लिए बेहद खास छोटी सी पिचकारी और बाल्टी की डिमांड देखने को मिल रही है। कान्हा के साथ होली खेलने के लिए श्रद्धालुओं में खास उत्साह है। बाल्टी और पिचकारी को भव्य तरीके से सजाया गया है। इसमें श्री कृष्ण राधा की चित्रकारी भी की गई है। जोकि भक्तों को और भी आकर्षित कर रही है। दुकानदार प्रेम के मुताबिक कान्हा की पिचकारी और रंगों की सबसे ज्यादा डिमांड है।

राधा-कृष्ण के चित्र की ड्रेस
आबूलेन पर होली का सामान बेचने वाले सन्नी आहूजा ने बताया कि बाजार में सिर्फ लड्डू गोपाल ही नहीं बल्कि उनके भक्तों के लिए भी खास तरह की ड्रेस देखने को मिल रही है। देखा जाता है कि हर बार लोग सफेद कपड़ों में ही होली खेलना पसंद करते हैं। ऐसे में इन सभी कपड़ों पर भगवान श्री राधा कृष्ण के चित्रों को दर्शाया गया है जिससे कि भक्त अपने लिए ड्रेस को खरीद रहे हैं।

भक्तों की डिमांड है
दुकानदार प्रेम ने बताया कि हर बार भक्तों की डिमांड रहती थी कान्हा जी के लिए भी विशेष ड्रेस और होली का समान होना चाहिए। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार मथुरा और वृंदावन की तरह की चीजों को सजाया गया है। बाजार में सिर्फ लड्डू गोपाल ही नहीं बल्कि उनके भक्तों के लिए भी खास तरह की ड्रेस देखने को मिल रही है।
------------------

कान्हा जी की बाल्टी - 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक

गुलाल- 15 रुपए से लेकर 200 रुपए

हर्बल कलर -300 रुपए पैकेट 250 ग्राम

कान्हा जी की डे्रस- 150 रुपए से लेकर 15 सौ रुपए तक

----------------
कान्हा संग मनाएंगे होली।।।।

इस बार अपने आराध्य कान्हा के साथ होली खेलूंगी। इसके लिए कान्हा की आकर्षक ड्रेस भी खरीद ली है।
आरती

इस बार हमारी होली खास होगी। लड्डू गोपाल की होली का सामान भी खरीद लिया है। बाजार में देखा तो सुंदर लग रहा था।
पूनम

हर बार हम होली खेलते हैं भगवान को सिर्फ तिलक कर देते हैं, लेकिन इस बार कान्हा की होली के सामान की खरीदारी की है।
महेंद्र

होली के लिए बहुत खूबसूरत बाल्टी पिचकारी आई है। हमने भी खरीदी है बाल्टी तो बहुत ही सुंदर है छोटी सी।
ज्योति