मेरठ (ब्यूरो)। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में शामिल, बैंक ऑफ बड़ौदा (बैंक) ने रविवार को पूरे देश में स्थित 345 केंद्रों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के हिस्से के रूप में एक तारीख, एक घंटा, एक साथ कार्यक्रम आयोजित किया। यह महा स्वच्छता अभियान स्वच्छता पखवाड़ा पहल (स्वच्छ भारत के लिए पखवाड़ा) के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अभियान का समापन महात्मा गांधी की जयंती की स्मृति में आयोजित स्वच्छता दिवस 2023 के साथ होगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान का मूल थीम कचरा मुक्त भारत है।
प्रोत्साहित किया
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबदत्त चाँद के नेतृत्व में मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक सफाई अभियान चलाया गया। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा कार्यपालक निदेशक अजय के खुराना ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों और आम जनता के साथ हिस्सा लिया। इसके अलावा, बैंक ने 'स्वच्छता ही सेवा अभियान के अनुरूप अपने आस-पड़ोस की साफ-सफाई को प्रोत्साहित करने के लिए शहरी और ग्रामीण भारत के 69 अग्रणी जिलों में स्थित 345 केंद्रों पर स्वच्छता और सफाई की व्यवस्था से जुड़ी कई गतिविधियों का आयोजन किया।
स्वच्छता में जुटे
बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबदत्त चाँद ने कहा, सामाजिक रूप से जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्थान होने के नाते, बैंक ऑफ बड़ौदा प्रकृति के साथ तालमेल बिठाते हुए संवहनीय विकास के लिए लगातार समर्पित है। एक स्वच्छ व हरित भविष्य की दिशा में अनेक पहल कर रहा है। महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर याद करने के साथ एक तारीख एक घंटा एक साथ अभियान के तहत बड़ौदियन्स ने बड़ी संख्या में इस नेक कार्य में योगदान दिया और स्वच्छता के माध्यम से समृद्धि लाने वाले मिशन को पूरा करने के लिए इसमें स्वेच्छा से बढ़-चढ़ कर भाग लिया।