मेरठ (ब्यूरो)। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा का समय सुबह नौ से 12 बजे और दो से पांच बजे तक होगा। एग्जाम 23 जनवरी तक चलेगा। दिसम्बर में सिर्फ 20, 21 और 22 दिसम्बर को एग्जाम होगा। इसके बाद विंटर बे्रक होगा उसके बाद ही पेपर होंगे।
नौ से है पेपर बाकी
यूनिवर्सिटी में बाकी पेपर विंटर ब्रेक के बाद होंगे। आठ तक ब्रेक रहेगा। नौ जनवरी से बाकी पेपर फिर से शुरू होंगे। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है। स्पेशल सम सेमेस्टर व विषम सेमेस्टर भी जल्द जारी होगा।
छूटे स्टूडेंट्स को राहत
यूनिवर्सिटी में बीए सेकेंड इयर के ए-10 कोड का एग्जाम देने में विफल रहे स्टूडेंट को बैक फार्म भरने के बाद राहत दी गई है। 26 मई को प्राइवेट में सैकड़ों स्टूडेंट्स का इस पेपर कोड में एग्जाम छूट गया था। हंगामा भी हो गया था। अब उनको फार्म जमा करने का मौका दिया गया है।
19 तक है प्रोफेशनल एग्जाम
यूजी व पीजी के ट्रेडिशनल व प्रोफेशनल कोर्स में स्टूडेंट्स के छूटे प्रैक्टिकल शुरू कर दिए गए हैं, जो 19 तक चलेंगे। स्टूडेंट्स को निर्धारित फीस जमा करते हुए यूनिवर्सिटी कैम्पस में आवेदन कर चुके हैं, वो इसमें शामिल हो सकते हैं। इनमें मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, नोएडा, आदि के विभिन्न कॉलेज जिनकी सूची वेबसाइट पर है उनमें प्रैक्टिकल होंगे, संबंधित केंद्र पर केवल तय सब्जेक्ट के ही प्रैक्टिकल होंगे, बाकी की डेट आने पर ही होंगे।