मेरठ (ब्यूरो)। स्नातक प्रथम सेमेस्टर में मेजर विषय की परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू होकर 26 मई तक चलेगी। इसमें 12 अप्रैल को फिजिक्स में मैथमेटिकल फिजिक्स, 13 अप्रैल को संस्कृत में संस्कृत पद साहित्य व व्याकरण, 16 अप्रैल को केमिस्ट्री में फंडामेंटल आफ केमिस्ट्री, 18 अप्रैल को ङ्क्षहदी, 19 अप्रैल को अंग्रेजी में अंग्रेजी प्रोज और राइटिंग स्किल, 20 अप्रैल को गणित, 21 अप्रैल को इतिहास में प्राचीन और मध्य भारत, 22 अप्रैल को बाटनी में माइक्रोबायोलाजी, 23 अप्रैल को राजनीति विज्ञान में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, 25 अप्रैल जंतु विज्ञान में जेनेटिक्स की परीक्षा होगी। 26 अप्रैल को समाजशास्त्र, 27 अप्रैल को सांख्यिकी, 28 अप्रैल को अर्थशास्त्र, 29 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस, 30 अप्रैल को मनोविज्ञान की परीक्षा है। दो मई को माइक्रोबायोलाजी, चार मई को दर्शनशास्त्र, पांच मई को इंडस्ट्रीयल माइक्रोबायोलाजी, छह मई को ज्योग्राफी, सात मई को जियोलाजी, नौ मई को रक्षा अध्ययन, 11 मई के इंडस्ट्रीयल केमिस्ट्री, 12 मई को गृह विज्ञान, 13 मई को वाणिज्य, 14 मई को ड्राइंग एंड पेंटिंग, 17 मई को कामर्स में बिजनेस स्टेटिक्स, 18 मई को लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस, 19 मई को कामर्स, 20 मई म्युजिक, 21 मई को शिक्षा की परीक्षा है। 24 मई को फिजिकल एजुकेशन, 26 मई को उर्दू की परीक्षा होगी।
को-करीकुलर परीक्षा
23 मई को बीए के छात्रों की सुबह सात बजे से नौ बजे तक को-करीकुलर परीक्षा होगी। 23 मई को ही 11 बजे से एक बजे तक बीएससी, बीकाम के छात्र को-करीकुलर परीक्षा देंगे। बीए और बीएससी के छात्र फूड न्यूट्रीशन की परीक्षा देंगे।
माइनर कोर्स की परीक्षा
25 मई को माइनर इलेक्टिव विषयों की परीक्षा होगी। इसमें कुछ विषयों की परीक्षा सुबह सात बजे से 10 बजे तक रहेगी। इसके बाद 11 बजे से दो बजे तक माइनर इलेक्टिव के अन्य प्रश्न-पत्रों की परीक्षा कराई जाएगी।