मेरठ (ब्यूरो)। सफलता का मार्ग कठिनाइयों से भरा होता है, लेकिन अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता से हर बाधा को पार किया जा सकता है। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ के चेयरमैन व मोटिवेशनल स्पीकर डॉ। सी जगन्नाथ ने आईआईएमटी पहुंचकर स्टूडेंट्स और शिक्षकों को संबोधित करते हुए आयुर्वेद की महत्ता पर जानकारी प्रदान की।
सकारात्मक सोच विकसित करें
यूनिवर्सिटी पहुंचे अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ के चेयरमैन व मोटिवेशनल स्पीकर डॉ। सी जगन्नाथ का स्वागत आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने किया। सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ। सी जगन्नाथ ने युवाओं को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयुर्वेद को एक संपूर्ण स्वास्थ्य प्रणाली के रूप में प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।
आयुर्वेद को अपनाना है अवश्यक
आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ प्राचीन ज्ञान जैसे आयुर्वेद को अपनाना आवश्यक है। यह हमें स्वस्थ जीवन जीने में मदद करेगा और हमारे जीवन में संतुलन बनाए रखने में सहायक होगा। निदेशक प्रशासन डॉ। संदीप कुमार, डीन एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज डॉ। लखविंदर सिंह, सिस्टम एडमिन बोधिसत्व सील, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, सभी विभागों के डीन, एचओडी व शिक्षको का सहयोग रहा।