मेरठ (ब्यूरो)। बोर्ड एग्जाम के सैंपल के नाम पर कई भ्रामक बेवसाइट चल रही है। ये कुछ फीस लेकर बच्चों को सैंपल पेपर देने का दावा करती है, लेकिन अच्छी खासी रकम लेने के बाद यही वेबसाइट बंद हो जाती हैं। इससे स्टूडेंट्स ठगे जाते हैं। ऐसे मामलों के सामने आने पर सीबीएसई ने निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक, 10वीं और 12वीं के छात्रों को आगाह किया है कि वे प्राइवेट वेबसाइट से सैंपल पेपर डाउनलोड करने से बचे। बोर्ड के मुताबिक कुछ स्कूलों के छात्र प्राइवेट पब्लिशर्स की साइट्स से सीबीएसई प्रैक्टिस पेपर पैसे देकर डाउनलोड कर रहे हैं। सीबीएसई ने कहा कि बच्चों को स्कूल समझाएं कि वे ऐसी वेबसाइट से बचें, सिर्फ सीबीएसई की वेबसाइट से ही सैंपल पेपर डाउनलोड करें।
फ्री में डाउनलोड करें
सीबीएसई के मुताबिक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए सभी बोर्ड एग्जाम प्रैक्टिस पेपर सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई। एनआईसी। इन इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इन्हें चाहे स्टूडेंट्स या फिर पेरेंट्स या टीचर्स फिर कोई भी मुफ्त में डाउनलोड कर सकता है।
सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के अनुरूप, अपने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कंपीटेंसी-फोक्सड शिक्षा और असिस्मेंट शुरू कर दिया है। इनके जरिए बच्चों को प्रैक्टिस कराई जा रही हैं। सीबीएसई के अनुसार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के प्रैक्टिस पेपर वेबसाइट पर अपलोड हैं। उन्हें ही डाउनलोड करें।
स्कूल में स्टूडेंट्स को सैंपल पेपर बनाकर टीचर तैयारियां करा रहे हैं। उनको किसी भी वेबसाइट से भ्रमित न होने को कहा गया है।
एके दुबे, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल
प्रैक्टिस पेपर केवल प्रैक्टिस के लिए होते हैं, न कि बोर्ड परीक्षा के। इसलिए स्टूडेंट्स भ्रमित न हो। अपनी स्टडी पर फोकस रखें, स्कूल्स के पढ़ाए हुए को पूरा रिवाइज करें।
अनीता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल
स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि किसी भी वेबसाइट पर विश्वास न करें, सिर्फ सीबीएसई की वेबसाइट और स्कूलों की टिप्स को ध्यान में रखें।
संजीव अग्रवाल, प्रिंसिपल, बीएनजी स्कूल
हम अक्सर बच्चों को बताते हैं कि आजकल बहुत सी फेक वेबसाइट आ रही हैं, जो ठगी का काम करती है। इसलिए केवल अपनी सीबीएसई की वेबसाइट को ही विश्वसनीय मानें, बाकी पर विश्वास न करें।
वीनू अग्रवाल, प्रिंसिपल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल