मेरठ (ब्यूरो)। अपडेट यह है कि बुधवार को जल निगम की टीम गांव में पहुंची और अधूरी पड़ी सीवर लाइन का जायजा लिया। टीम को वहां देख स्थानीय निवासियों को लगा कि टीम हमेशा की तरह सर्वे कर लौट जाएगी। मगर जब वहां जेसीबी से सीवर लाइन के कनेक्शन को खुदाई शुरू हुई तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। जल निगम के आश्वासन के बाद अब कहा जा सकता है कि बरसात में गांव के लोगों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जरा समझ लें
दरअसल, गांव में सीवर लाइन की समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने नगर निगम को टैग करते हुए ट्विटर पर शिकायत की थी। इस समस्या को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'एक सीवर लाइन यह भी11 साल से बन ही रही है' शीर्षक के साथ बुधवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद खबर का संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को जल निगम की टीम ने सीवरलाइन के अधूरे पार्ट को जोडऩे के लिए जेसीबी से खुदाई का काम शुरू कर दिया।
11 साल से अधर में थी सीवर लाइन
दरअसल, गढ़ रोड स्थित ग्राम औरंगशाहपुर डिग्गी गांव नगर निगम के वार्ड 16 में शामिल है। लेकिन आज भी औरंगशाहपुर डिग्गी की हालत बदतर है। समस्या ये है कि नगर निगम ने 11 साल पहले साल 2011 इस पूरे गांव में सीवर लाइन डालने का काम शुरू किया था जो कि आज तक अधूरा है। इस कारण से इस पूरे गांव में जल निकासी आज भी खुली नालियों से हो रही है।
हम पिछले पांच माह से लगातार जल निगम से सीवर लाइन को चालू करने की मांग कर रहे हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के प्रयास से सीवर लाइन को कनेक्ट करने का काम शुरू हो गया है।
प्रेम कुमार, एडवोकेट
सीवर लाइन कनेक्ट न होने से इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी हुई थी। जिस जगह लाइन अधूरी थी वहां से लगातार पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा था। अब इस समस्या के दूर होने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी।
नरेश कुमार, स्थानीय निवासी
सीवर लाइन का काम शुरू कराने के लिए क्षेत्र के लोग लगातार लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के प्रयास से यह काम शुरू हुआ, इससे क्षेत्रवासियों की परेशानी दूर होगी।
विजय, स्थानीय निवासी
अधूरी पड़ी सीवर लाइन का काम बुधवार को शुरू हो गया है। उम्मीद है कि जल्द काम पूरा होगा और सीवर लाइन चालू हो जाए।
हाजी आरिफ, स्थानीय निवासी