मेरठ। महावीर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी विभाग द्वारा बीफार्मा व डी फार्मा कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम किया गया। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक व प्रबंध निदेशक तेजस्व भारद्वाज एवं संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव, सीईओ आशीष बालियान, डायरेक्टर एडमिन विक्रांत यादव, एडमिशन ऑफिसर अभिषेक कौशिक व फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ। श्वेता गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सीखने की आदत डाले
इस अवसर पर शीतल कौशिक ने शिक्षा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए एक शिक्षक को सभी स्टूडेंट्स के प्रति समदृष्टि होनी चाहिए। मैनेजिंग डायरेक्टर तेजस्व भारद्वाज ने स्टूडेंट्स को बताया कि नियमित रूप से क्लासेज व लैब में काम करने व सीखने से ही अच्छी शिक्षा मिलती है। ये रहे मौजूद इस अवसर पर डॉ रेनू चौधरी, डॉ आरती भाटी, नेत्रपाल चौहान, दीपा, अम्बिका सिंह, अर्पित गर्ग, अनस, नीरज आदि मौजूद रहे।