मेरठ (ब्यूरो)। शताब्दी नगर सेक्टर एक के कई ब्लाकों में बनी स्वच्छ पानी की आपूर्ति की समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा। एमडीए वीसी ने समस्या का संज्ञान लेते हुए यहां पंप हाउस की मरम्मत और रिबोरिंग का काम शुरू करवा दिया है। जिसके बाद यहां के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट 19 सितंबर को 'थोड़ा पानी चाहिए पीने के लिए' नामक इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद अधिकारियों ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए यहां का मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है।

ये करवाया जा रहा काम
इलाके में पानी की समस्या को पूरी तरह से दूर करने के लिए पहले से लगे पंप हाउस में लगी मोटर की हॉर्स पावर बढ़ाई जा रही है, जिससे प्रेशर से पानी आएं और टंकी भर सके। वहीं सभी पुराने कटे हुए वॉल्व को रिपेयर किया जा रहा है। दूसरे पंप हाउस के लिए मोटर भी लगवाया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने यहां बोरिंग का काम शुरू करवा दिया है। लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है।

ये थी समस्या
शताब्दी नगर आवासीय योजना के सेक्टर-1 के पॉकेट ए,बी,सी,डी,ई मे पिछले 2 वर्षों से पानी का संकट बना हुआ था। पानी की सप्लाई के लिए इलाके में एक ही मोटर है और वह भी अधिकतर खराब हो जाती है। योजना के समय पर दूसरे पंप हाउस का निर्माण भी हुआ था लेकिन उसमें अब तक भी मोटरपंप नहीं लग पाया। एक ही पंप हाउस होने की वजह से पानी की सप्लाई का कोई दूसरा विकल्प भी नहीं था। मोटर की पॉवर कम होने की वजह से यहां पानी का प्रेशर कम रहता है। वहीं बिजली की आपूर्ति भी ठीक न होने की वजह से टंकी भर नहीं पाती थी।

पाइप में जमा थी सिल्ट
लोगों ने बताया कि तीस सालों से यहां पानी की सप्लाई के लिए एक ही पाइप का प्रयोग हो रहा है। एक बार भी इस की सफाई नहीं हुई और जमा सिल्ट पीने के पानी के साथ घुलकर लोगों तक पहुंच रही थी। पीने के पानी या दैनिक कार्यों की पूर्ति के लिए टैंकर मंगवाकर पानी की सप्लाई करनी पड़ रही थी।

ये रही लोगों की मांग
स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति
बड़़ी आबादी के बीच ट्यूबवेल की संख्या बढ़ाई जाए।
पॉकेट ई में पानी के दूसरे टैंक का निर्माण

पिछले काफी दिनों से हम पीने के पानी तक के लिए परेशान थे। लगातार शिकायतें भी कर रहे थे। पूरा अभियान चलाया गया। एमडीए ने कार्य शुरु करवा दिया है उम्मीद है कि जल्द ही पानी मिलना शुरु हो जाएगा।
संदीप भसीन, महामंत्री उद्देश्य फाउंडेशन

हमारा पूरा क्षेत्र पानी की किल्लत से जूझ रहा था। तीस साल पुराना पंप लगा हुआ है। दूसरा पंप लगेगा तब शायद परेशानी दूर हो सकेगी। सुबह-शाम पानी के लिए लोगों को लंबी लाइनें लगानी पड़ती है।
आलोक, स्थानीय निवासी

सुबह दैनिक दिनचर्या तक के लिए हमें पानी नहीं मिल रहा था। पीने का पानी भी गंदा आता था। बच्चेे बीमार रहते हैं। रोज-रोज की समस्या से हमारी मेंटल हैल्थ भी प्रभावित हो रही है। अब आशा है कि समस्या से निजात मिलेगी।
हृदय मोहन शर्मा, स्थानीय निवासी

पीने का पानी सबका अधिकार है लेकिन हम यहां इस अधिकार से भी वंचित थे। हर रोज पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। अब उम्मीद है कि पानी की ये समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी। हमारे बच्चों को भी साफ पानी मिलेगा।
विकास कुमार, स्थानीय निवासी

शताब्दी नगर में पानी की समस्या का संज्ञान लिया गया है। यहां रिबोरिंग, रिपेयरिंग का काम शुरु करवा दिया गया है।
अभिषेक पांडेय, वीसी, एमडीए