- बिशन सिंह बेदी ने खिलाडि़यों का किया उत्साहवर्धन
- कहा, अब हमारा अगला कदम ओलंपिक होना चाहिए
Meerut : देश के महान क्रिकेटर और अपने जमाने के वर्ल्ड के बेस्ट लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी किसी पहचान क मोहताज नहीं है। उन्होंने इंडियन क्रिकेट को एक नए मुकाम पर पहुंचाने में काफी मदद की। खिलाडि़यों को सम्मानित करने के बाद उन्होंने खेल से जुड़ी और खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करते हुए कई बातें कहीं। उन्होंने अपने जमाने में खेल और उनको दी जाने वाली सुविधाएं और आज की सुविधाओं के बारे में भी बताया। आइए उन्हीं की जुबानी जानते हैं कि उन्होंने दैनिक जागरण समूह के कार्यक्रम के बारे में क्या कहा
जब इन खिलाडि़यों को सम्मानित करने के लिए दिल्ली विज्ञान भवन में कार्यक्रम रखा गया था। तो मुझे इन खिलाडि़यों से बात करने का मौका नहीं मिला। मेरी इन बच्चों से मिलने की काफी इच्छा थी, लेकिन दैनिक जागरण का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया। मैं इन बच्चों को देखकर और इनके जज्बे को देखकर काफी खुश हूं। साथ ही गर्व भी महसूस कर रहा हूं कि मुझे इनको सम्मानित करने का मौका मिला। साथ मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि इन बच्चों में जीतने की भावना है। क्योंकि कोई प्लेयर जीतने के लिए खेलता है। हर खिलाड़ी में सबसे पहले जीतने की भावना होनी चाहिए तभी वो आगे जाता है। वर्ना कुछ नहीं है। मैं मेरठ वासियों को मुबारकबाद देना चाहता हूं कि वो इन उभरते हुए और मेडलिस्ट को सम्मान दे रहे हैं। इन खिलाडि़यों को सम्मान देकर हम अपने आपको गौरान्वित कर रहे हैं। हमें देश के हर शहर में टीचर मिल जाएगा। इंजीनियर मिलेगा। डॉक्टर्स की भी कोई कमी नहीं देखने को मिलेगी। मतलब हर फील्ड का आदमी मिलेगा, लेकिन एशियन गेम्स का मेडलिस्ट हर शहर में नहीं मिलेगा। वो कुछ गिने-चुने खुशनसीब शहर होते हैं। लोग कहते हैं कि किक्रेट को बाकी खेलों के मुकाबले काफी तवज्जो दी जाती है। मैं भी एक क्रिकेटर हूं। क्रिकेट भी खेल का एक अंग है। जब हम खेला करते थे तो टैस्ट मैचों में ख्भ्0 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मिलते थे। मैं आपको एक वाकया बताना चाहता हूं। हमारा हैदराबाद में न्यूजीलैंड टीम के साथ टैस्ट मैच था। हमने बेहतरीन खेल दिखाया और चार दिनों में ही मैच जीत कर लिया। उस समय बोर्ड ने हमारे भ्0-भ्0 रुपए काट लिए। जबकि हम मैच जीते थे। तो हमने वो दिन भी देखेंगे। मुझे इन बच्चों पर पूरा भरोसा है कि ये बच्चे रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। एक बार फिर वर्ल्ड स्पोर्ट्स में सिर ऊंचा करने का मौका देंगे। बेस्ट ऑफ लक