शासन की ओर से जारी किया गया है ऐप, कोरोना से जुड़ी हर जानकारी देगा
डॉक्टर की एडवाइज समेत संक्त्रमण के खतरे की भी देगा जानकारी
Meerut । कोरोना वायरस से जुड़ी हर बात अब घर बैठे ही जानी जा सकती है। इसके लिए शासन की ओर से आरोग्य सेतु ऐप जारी किया गया है। जो संकट के समय घर बैठे लोगों को कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम जानकारियां देगा। इसके अलावा इस ऐप के जरिए ये भी जाना जा सकता है कि आपको खुद कोरोना वायरस के इंफेक्शन का कितना खतरा है। आपको डॉक्टर के एडवाइज की जरूरत है या नहीं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए ये ऐप कैलकुलेशन कर कोरोना के संक्त्रमण की सटीक जानकारी आपको देगा।
एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स दोनों ही इसका यूज कर सकते हैं।
आरोग्य ऐप में लोकेशन ट्रैकर है। इसके अलावा ये आपके साथ किसी के इंटरेक्टशन को भी ट्रेक करता है।
11 भाषाओं में इसे जारी किया गया है, ताकि किसी भी प्रांत के लोग इसे आसानी से समझ सके।
आरोग्य सेतू ऐप स्टेटवाइज कोरोना हेल्प सेंटर्स के फोन नंबर्स की लिस्ट बताता है।
इसमें सेल्फ असस्मेंट का भी फीचर है। इसके जरिए आप ये जान सकते हैं कि आपको कोरोना वायरस का खतरा है या नहीं।
इसके अलावा अगर आप में कोरोना से जुड़े कोई लक्षण दिखते है तो यह ऐप सेल्फ आइसोलेशन डाटा से जुडे़ निर्देश भी देता है।
आरोग्य सेतू ऐप आपकी ट्रेवल हिस्ट्री पर नजर रखेगा।
इंस्टॉल करते समय यह ऐप आपके फोन नंबर, ब्लू टूथ तथा लोकेशन का एक्सेस मांगेगा।
यह ऐप यूजर के डाटा को इंक्त्रिप्शन के आधार पर उसके ही फोन में सेव करेगी।
इसलिए यूजर का डेटा कोई यूज नहीं कर सकेगा, जो पूरी तरह सेफ रहेगा।
इसके बाद आप जहां भी जाएंगे, ऐप में डाटा स्टोर होता जाएगा।
अगर किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने ऐप डाउनलोड की है और आप उसके संपर्क में आते हैं तो ये तुरंत आपको अलर्ट कर देगा।
------
इम्यूनिटी बढ़ाने के उपाए
दिनभर गर्म पानी का सेवन करें।
प्रत्येक दिन लगभग 30 मिनट योगा एवं प्राणायाम का अभ्यास करें।
भोजन में हल्दी, जीरा एवं धनिया का प्रयोग अवश्य करें।
सुबह में एक चम्मच च्यवनप्राश जरुर लें।
हर्बल टी का इस्तेमाल करें या तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सूखी अदरख एवं मुन्नका का काढ़ा बनाकर दिन में एक से दो बार लें।
150 मिलीग्राम गर्म दूध में आधी च मच हल्दी मिलाकर एक से दो बार सेवन करें।
--------
शासन की ओर से आरोग्य सेतु ऐप जारी की गई है। इसके जरिए लोग कोरोना के संबंध में अपडेट रह सकते हैं। इसमें कई जानकािरयां भी दी गई हैं।
डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ