मेरठ (ब्यूरो)। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल की ओर से नगर निगम और कैंट के साथ मिलकर विश्व शांति के लिए मानव श्रृंखला बनाई। यह औघडऩाथ मंदिर से शुरू हुई। मानव श्रृंखला में विभिन्न स्कूलों के बच्चों व टीचर्स ने पार्टिसिपेट किया।
अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित किए
औघडऩाथ मंदिर में मेयर हरिकांत अहलूवालिया, छावनी परिषद के सीईओ जाकिर हुसैन, कैंट बोर्ड के सदस्य डॉ। सतीश शर्मा, नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। हरपाल सिंह तथा ग्रोइंग पीपल के अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ भगवान शिव से विश्व शांति की प्रार्थना की। इसके बाद सभी लोग जीप पर सवार होकर मानव श्रृंखला का निरीक्षण करते हुए शहीद स्मारक पहुंचे। जहां सभी ने मेरठ छावनी विधायक अमित अग्रवाल के साथ मिलकर अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित किए तथा शहीदों को नमन किया।
शांति का संदेश दिया
कार्यक्रम के अंत सभी में शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों को उड़कर पूरे देश में शांति का संदेश दिया। कार्यक्रम में जीटीबी के प्रिंसिपल डॉ। कर्मेंद्र सिंह, ऋषभ एकेडमी के प्रिंसिपल मुकेश कुमार, दर्शन अकादमी के प्रिंसिपल विश्वजीत दत्ता, एसडी इंटर कॉलेज सदर के प्रिंसिपल आदित्य सक्सैना, वीके, विनय गोयल शिवानी गोयल प्रदीप शर्मा पवन शर्मा, इंद्रजीत, संदीप तथा मनोज आदि विशेष योगदान रहा।