मेरठ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के मिस स्टारलेट ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन में शहर की महिलाओं ने अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे, तो वहीं डांस, गाने और विभिन्न एक्टिविटी के माध्यम से गल्र्स ने जजेज को अपनी ओर आकर्षित कर दिया। ऑडिशन दो दिन के ऑडिशन मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में किए गए। मेरठ में ऑडिशन का यह फाइनल राउंड था, इसलिए इस राउंड को लेकर गल्र्स में काफी क्रेज देखने को मिला। कई राउंड के बाद गल्र्स ने खुद को प्रूफ किया। इस दौरान गै्रंड फिनाले का गोल्डन टिकट अनु और तनिषा को मिला। अब इन दोनों को फिनाले में लखनऊ ग्रैंड फिनाले में परफार्म करने का मौका दिया जाएगा।
ज्यूरी को किया इंप्रेस
मिस स्टारलेट ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन राउंड के दूसरे दिन भी गल्र्स में काफी उत्साह देखने को मिला। सभी ने अपना हुनर दिखाते हुए जजेज के दिलो पर राज किया। इस दौरान बतौर ज्यूरी चांदनी माथुर (विनर ऑफ ओपेरा मिसेज इंडिया 2022 और विनर ऑफ फैशन शो बेस्ट फोटोग्राफी व ऑस्टे्रलिया मैग्जिन फ्रंट कवर मॉडल), मानवी श्रीवास्तव (डिजिटल क्रिएटर और ब्यूटी इन्फ्लूएंसर) और श्वेता सिंह (विनर ऑफ मिसेज नेचुरल ब्यूटी सीजन 4) रहीं। ज्यूरी को सिलेक्शन करने में काफी कठिनाई हुई क्योंकि हर पार्टिसिपेंट में गजब का कांफिडेंस देखने को मिला। इस दौरान ज्यूरी ने कई सवाल किए जिसका पार्टिसिपेट ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ जवाब दिया। वहीं एंकर नावेद खान ने भी अपनी एंकरिंग के साथ समां बांध दिया।
लखनऊ में होगा फिनाले
इस कांटेस्ट में 18 से 24 साल की कोई भी अनमेरिड गल्र्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा कोई शर्त नहीं है। इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है। सिटी लेवल पर होने वाले आडिशन से दो विनर्स का चयन किया गया है। सेलेक्ट होने वाली ब्यूटी को लखनऊ में होने वाले स्टेट लेवल के राउंड में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा, मिस स्टारलेट का ताज लखनऊ में होने वाले इवेंट के बाद तय होगा।
क्या है प्राइज
विनर- क्राउन के साथ एक लाख कैश प्राइज
फस्र्ट रनरअप- 50 हजार कैश प्राइज और क्राउन
सेकंड रनर अप- 25 हजार का कैश प्राइज और क्राउन
ये हैं स्पांसर्स
पावर्ड बाई- चिक हर्बल साल्यूशंस
ज्वैलरी पार्टनर- इवरलाइट सेनको
इन एसोसिएशन विद- स्पिंज बीबी
मेकअप पार्टनर- लकमे सैलून
ये बोली विनर्स
मॉडलिंग में बनाना है करियर
मेरा नाम अनु भारद्वाज है, मेरठ में कंकरखेड़ा रहती हूं। मैं आईआईएमटी से बीजेएमसी कर रही हूं, मुझे अपने कॉलेज से ही ऑडिशन की जानकारी मिली थी। पहले तो मैनें सोचा नहीं था कि इस प्रोग्राम में जाऊंगी, लेकिन जब मेरे टीचर्स व फ्रेंडस ने कहा तो मैं प्रोग्राम में अपने हुनर को आजमाने पहुंची। मैं दरअसल, अपनी क्षमता को देखना चाहती थी। अब आगे लखनऊ जाने की तैयारी है। मैं मॉडलिंग की फील्ड में आगे जाना चाहती हूं। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कांफिडेंस बेहद जरुरी है।
समाज सेवा करना है सपना
मेरा नाम तनिषा है मेरठ में मोदीपुरम के दुलहेड़ा में रहती हूं। मैंने आर्ट से ग्रेजुएशन किया है और मेरठ कॉलेज की छात्रा हूं। मैैं अपने कांफिडेंस को परखने के लिए इवेंट में पहुंची हूं। फिलहाल गर्वमेंट जॉब की तैयारी कर रही हूं। मैं एक इंस्पेक्टर के रूप में अपना करियर देखती हूं। मेरा मानना है खाकी के पीछे भी हम जैसे ही इंसान होते हैैं। मगर पुलिस के बारे में बहुत-सी भ्रांतियां है। अगर लाइफ में मुझे मौका मिला तो मैैं इन भ्रांतियों को जरूर दूर करूंगी।