मेरठ (ब्यूरो)। इस घटना के बाद जिले में स्कूल-कॉलेज और बाजारों में एंटी रोमियो स्क्वॉयड की तैनाती पर सवाल खड़े हो गए थे। शनिवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने शहर कॉलेजों और पार्कों में स्थिति का जायजा लिया।
सूरजकुंड पार्क
सूरजकुंड पार्क में एंटी रोमियो स्क्वायॅड के सिपाही तैनात थे। साथ ही घूमने आए युवकों से एक पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहा था। साथ ही उनके नाम भी नोट कर रहा था।
आरजी कॉलेज
वहीं,आरजी पीजी डिग्री कॉलेज के गेट पर भी एंटी रोमियो स्क्वॉयड की तैनाती देखी गई। महिला पुलिसकर्मी भी छात्राओं को सुरक्षा संबंधित टिप्स दे रहीं थी।
इस्माईल कॉलेज
बुढ़ाना गेट स्थित इस्माइल कॉलेज और आरजी इंटर कॉलेज के गेट पर छुट्टïी के दौरान पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं दिखाई दी।
छात्रा ने पकड़वाया था मनचला
शुक्रवार को शास्त्रीनगर निवासी दसवीं कक्षा की छात्रा ने मनचले को पकड़वाया था। वह तीन माह से छात्रा का पीछा कर रहा था। जिसके बाद छात्रा ने परिजनों के साथ ही पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। लिसाड़ीगेट कांच का पुल निवासी समीर जब शुक्रवार को अपने साथी के साथ छात्रा का पीछा करने पहुंचा तो वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया।
स्कूल-कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वॉयड तैनात रहता है। जिससे की छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं न हो सकें। पार्क आदि में भी लगातार चेकिंग अभियान जारी है।
विनीत भटनागर, एसपी सिटी मेरठ