मेरठ (ब्यूरो). सीसीएसयू व उससे संबंधित कॉलेजों के वार्षिक एग्जाम पांच मई से शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए गुरुवार को कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ स्टूडेंट्स का परीक्षा तिथियों को लेकर इंतजार भी समाप्त हो चुका है। इसबार यूजी में ग्र्रेडिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके बारे में भी वीसी ने साफ कर दिया है। इसके साथ ही कोविड के नियमों का पालन करने के लिए कहा है। उन्होनें कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम तीन वर्ष में यह व्यवस्था रहेगी। इसमें स्टूडेंट्स की मार्कशीट पर अंक और श्रेणी की जगह ग्रेड प्वाइंट दिए जाएंगे।
कोविड नियमों का होगा पालन
वीसी प्रो। संगीता शुक्ला के अनुसार यूनिवर्सिटी व संबंधित केंद्रों पर इन दिनों एग्जाम की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सभी केंद्रों को सैनिटाइज किया जाना जरूरी है। सभी स्टूडेंट्स को बोला जाए कि वो अपनी पानी बोतल लेकर आएंगे। इसके साथ स्टाफ में अगर किसी का तीसरे डोज का नंबर है तो वो अपनी डोज लगवा ले। वहीं, केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों का पूरा इंतजाम किया जाए व बैठने की व्यवस्था भी दूरी पर हो। वीसी के अनुसार एग्जाम से पहले सभी कॉलेजों का निरीक्षण किया जाएगा।
एमएससी का रिजल्ट घोषित
सीसीएसयू और संबद्ध कॉलेजों में संचालित एमएससी एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी थर्ड सेमेस्टर, एमएससी पालीमर साइंस फस्र्ट सेमेस्टर, एमएससी मेडिकल माइक्रोबायोलाजी फस्र्ट और थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सीसीएसयू की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है।
एमएड की 28 से परीक्षा
सीसीएसयू और संबद्ध कॉलेजों में संचालित एमएड प्रथम सेमेस्टर की मुख्य और बैक पेपर परीक्षा 28 अप्रैल से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 30 अप्रैल, पांच मई, सात मई को है। परीक्षा का समय सुबह 11 से दो बजे के बीच है। परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी
सीसीएसयू की ओर से कॉलेजों से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी गई थी। सात दिन का समय दिया गया था। लेकिन, बहुत से कॉलेजों ने शिक्षकों की सूची नहीं भेजी है। यूनिवर्सिटी ने यह सूची रजिस्ट्रार के ईमेल पर तुरंत भेजने के लिए निर्देश दिए हैं।