मेरठ (ब्यूरो)। रविवार को सद्भावना जागृति फाउंडेशन संस्था के उद्घाटन समारोह का आयोजन शिव गायत्री मंदिर परिसर कल्याण नगर किया गया। इस दौरान मेरठ जिला टीम के सदस्यों की नियुक्ति की गई साथ ही 101 सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई गई।

सदस्यों को मिला पदभार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ प्रमुख विनोद भारती, अदिति चंद्रा, पूनम शर्मा, आशा त्यागी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। भावना शर्मा द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती वंदना आद्या पाराशर द्वारा की गई दीप प्रज्ज्वलित मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। भावना शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत माला पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया। इस दौरान मेरठ जिला टीम के सदस्यों की नियुक्ति की गई। जिसने जिला अध्यक्ष अनिता गोस्वामी, वरिष्ठ उपाध्याय मंजू शर्मा, उपाध्यक्ष सुषमा त्यागी, पूनम सिंघल, सुषमा शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ। संगीता, प्रचार मंत्री डॉ। वर्षा शर्मा, सचिव अनुराधा जोशी, कोऑर्डिनेटर पुष्पा चिकारा और रिचा पाराशर की नियुक्ति की गई।

101 ने ली सदस्यता
इस दौरान सभी पदाधिकारीयों ने शपथ ली कि हम समाज के उत्थान के लिए और इस संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर 101 सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई गई। सदर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष अमित सिंघल ने अपने विचार व्यक्त किए। संस्था के उपाध्यक्ष अजय शर्मा एडवोकेट, सचिव राघव कौशिक, उपसचिव विभूति सक्सेना, कोर्डिनेटर समीक्षा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया और सभी सदस्यों को उनके परिचय पत्र दिए गए।

उद्देश्यों से कराया अवगत
डॉ। भावना शर्मा ने संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए बताया कि फैशन डिजाइनिंग, अचार मुरब्बा बनाना, मोबाइल रिपेयरिंग, फोटो ग्राफी, इलेक्ट्रिसिटी, मधुमक्खी पालन, फैब्रिक प्रिंटिंग, डिजिटल डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर, एकाउंट आदि कोर्स निशुल्क कराना व पुस्तकालय गरीब बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं की तैयारी कराना आदि कार्य प्राथमिकता पर हैं। अंत में डॉ। भावना शर्मा ने सभी का आभार किया।