मेरठ ब्यूरो। स्पेशल बैक परीक्षा फार्म में अनियमितताओं एवं अव्यवस्थाओं से नाराज छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। छात्र नेता अंकित अधाना और विनीत चपराना ने उप कुलसचिव सत्यप्रकाश का घेराव किया। साथ ही परीक्षा फॉर्म में मनमानी फीस वसूलने का विरोध किया। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने कहा है कि यूजी- पीजी पाठ्यक्रमों के सम विषम सेमेस्टर परीक्षा फार्म में पूर्व में भी गलत फीस पर छात्रों से फार्म भराए गए थे।तब छात्रों के हंगामे के बाद छात्रों के खाते में ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था करते हुए आवेदन भी लिए गए थे। मगर उसका भुगतान छात्रों के खातों मे आज तक नही किया गया है। अब स्पेशल बैक परीक्षा फार्म में भी एजेंसी व यूनिवर्सिटी ने फिर से अवैध वसूली शुरू कर दी है। छात्रों ने परीक्षा फार्म में हो रही अवैध वसूली को बंद कराते हुए तत्काल फीस वापसी की मांग की है।

बैक पेपर का उठाया मुद्दा
वही छात्र नेता शान मोहम्मद ने बीएससी कृषि ऑनर्स में बैक परीक्षा के 50 अंकों की परीक्षा का 75 अंकों मे से मूल्यांकन करने में बड़ी संख्या में फेल छात्रों का जल्द रिजल्ट संशोधन करने। इसके साथ ही छात्र नेता विनीत चपराना ने वार्षिक एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए भी स्पेशल बैक परीक्षा फार्म जारी कराने की मांग की। इस दौरान रजत ठाकुर , आशु गोस्वामी , गौरव चौधरी , अनुज गुर्जर , दिवाकर सैनी , योगेश सैनी , आशु राठी आदि मौजूद रहे।