मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल, नगर निगम व प्रशासन ने शहर के 10 चौराहों का चयन किया है। जिनमें से सात प्रमुख चौराहों को प्रथम चरण में आदर्श चौराहे के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कड़ी में नगर निगम द्वारा शहर का पहला आदर्श चौराहा कमिश्नरी आवास चौराहे को बनाया है। अब दूसरे चौराहे के रूप में तेजगढ़ी चौराहे पर काम शुरू हो चुका है। 16 लाख के बजट से आदर्श चौराहे के तौर पर इसे विकसित किया जाएगा। इन आदर्श चौराहों का उद्देश्य शहर के पॉल्यूशन को कम करने के साथ-साथ शहर की सुंदरता को बढ़ावा देना है। इसके लिए चौराहों के बीचों-बीच वाटर फाउंटेन के साथ साथ चौराहे के चारों कोने पर हरियाली, पेड पौधे का छोटा सा गार्डन तैयार किया जाएगा। वहीं यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे।

चौराहों पर मिलेगी सुविधा
चौराहे के बीचों बीच फव्वारा होगा
चौराहे के चारों कोनों पर बैठने के लिए बैंच, हरियाली विकसित होगी
ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्लन प्रणाली लागू होगी
यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन होगा
चौराहे पर रोटरी बनेगी
पैदल चलने के लिए फुटपाथ होगा
चौराहे पर साइनेज बोर्ड लगेंगे
सूचना प्रसारित करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम होगा
एंबुलेंस व अन्य आकस्मिक मदद के लिए इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगेगा
प्रकाश व्यवस्था के लिए हाई मास्ट लाइट लगेगी
चौराहे के नजदीक एक शौचालय व यूरिनल की सुविधा
चौराहा सर्विलांस सिस्टम से जुड़ा होगा

इन चौराहों का किया चयन
दैनिक जागरण चौराहा
कमिश्नरी आवास चौराहा
तेजगढ़ी
रेलवे रोड
एचआरएस चौराहा
हापुड़ अड्डा
बच्चा पार्क
ईव्ज चौराहा
शास्त्रीनगर एल-ब्लॉक
जेल चुंगी

500 रुपये का जुर्माना
इन चौराहों के पास नो वेडिंग जोन बनाने, 50 मीटर तक ठेला, अस्थाई दुकान लगाने पर रोक होगी। उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

फिलहाल सात चौराहों को आदर्श चौराहा बनाया जा रहा है। धीरे-धीरे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेंजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के सभी चौराहे आदर्श बनाए जाएंगे। तेजगढी चौराहे का काम बरसात से पहले पूरा कर दिया जाएगा।
अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता