मेरठ ब्यूरो। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी एवं प्रजापिता ब्रहृमकुमारी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में वैल्यू एजूकेशन को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान वैल्यू एजुकेशन को व्यक्तित्व विकास का सबसे अहम हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के विकास की रीढ़ है। इसके साथ ही बस्ती रोड स्थित अवन्तिका नगर की मुख्य सडक़ मार्ग को ओम शान्ति मार्ग पर रखा गया। इसके शिलापट का अनावरण किया गया। ब्रहृमकुमारी संस्थान के मुख्य भवन पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ ब्रहृमकुमारी की क्षेत्रीय प्रभारी बीके विमल, बीके तनु एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता वेंक्टेश्वरा के प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, बीके चेतन आदि ने शिव बाबा के सम्मुख दीप प्रच्च्वलित किया।
सामाजिक सरोकारों के लिए विख्यात
ब्रहृमकुमारी ईश्वरीय यूनिवर्सिटी की क्षेत्रीय प्रभारी बीके विमल ने कहा कि वेक्टेश्वरा संस्थान उच्च कोटि की शिक्षा देने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारो के लिए विख्यात है। यह ब्रहृमकुमारी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर देश एवं विदेशो में संस्कार शिक्षा की पाठशाला आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा व संस्कारों दोनों के प्रति सोचने की जरुरत है। शिक्षा वही है जो संस्कारों से जुड़ी हो, बिना संस्कारों के शिक्षा बेकार है। इस अवसर पर उन्होने विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि को शुभकामानाएं दी। कार्यशाला को ब्रहृमकुमारी यूनिवर्सिटी के प्रभारी बीके डॉ। गोपाल नारसन एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ।राजीव त्यागी ने भी सम्बोधित किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ।राकेश यादव, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर से डॉ।प्रताप सिंह, बीके अमर, बीके नीतिन, बीके दिनेश, अरूण गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।