मेरठ (ब्यूरो)। आवंटियों ने 8 मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर जागृति विहार एक्सटेंशन के सेक्टर 5 में बने भवनों में असमाजिक तत्वों की एंट्री पर लगाम कसने की मांग की। आवंटियों की मांग पर इंस्पेक्टर मेडिकल ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल कीर्ति पैलेस पुलिस चौकी के प्रभारी को आवंटियों के साथ प्रभावित कॉलोनी के निरीक्षण के लिए भेजा और आश्वासन दिया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर संदिग्ध व्यक्तियो को चिन्हित किया जाएगा।

आवास विकास के खिलाफ प्रदर्शन
इस दौरान आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि भवनों पर वास्तविक कब्जे को लेकर आवंटी एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। जिसमे आवास विकास परिषद का घेराव प्रदर्शन किया जा सकता है। मुलाकात करने वालों में सुशील कुमार पटेल, राहुल सक्सेना, विजय शर्मा, गुरूदेव सिंह, विकाश कुमार, हरिओम सिंह शामिल रहे।