मेरठ (ब्यूरो)। शास्त्रीनगर एल-ब्लॉक की मेन रोड पर दो दिन में करीब 15 से ज्यादा स्पीड ब्रेकर तोड़ दिए गए। लोगों के पैसे की बर्बादी दर्शाती तस्वीर को एक जागरुक नागरिक कुलदीप शर्मा ने ट्विटर पर शेयर कर दिया। जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने इसका संज्ञान लिया और नगर निगम से पूछा कि ये स्पीड ब्रेकर क्यों तोड़े जा रहे हैैं तो निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस बाबत कोई भी वर्जन देने से इंकार कर दिया। टीम ने मामले की गहनता से पड़ताल की तो पता चला कि ये स्पीड ब्रेकर सभासद निधि से बनाए गए थे और ये मानकों के अनुरूप बने थे। आइए जानते हैैं कि फिर भी स्पीड ब्रेकर्स को क्यों तोड़ा गया

ये है मामला
दरअसल, शनिवार को सीसीएसयू में अखिल भारतीय आयुर्वेद महाकुंभ का उद्घाटन होना है। जिसमें प्रदेश के सीएम योगी का आना तय है। सीसीएसयू के बाद एल ब्लॉक स्थिति (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में सीएम का कार्यक्रम निर्धारित है। इसी के चलते शास्त्रीनगर एल ब्लॉक की मेन रोड पर बने स्पीड ब्रेकर को तोडऩे का काम गुरुवार से शुरू किया गया और शुक्रवार तक 15 से ज्यादा स्पीड ब्रेकर तोड़ दिए गए। वहीं इस रोड पर एल ब्लॉक से काजीपुर चौराहे तक जगह-जगह गड्ढों को भरकर रिपेयर भी कर दिया गया है।

सालभर पहले बने थे ब्रेकर
गौरतलब है कि एल ब्लॉक की इस रोड का निर्माण गत वर्ष ही सीवर लाइन बनाने के बाद किया गया था। साथ ही इस रोड पर स्पीड कंट्रोल के लिए स्पीड ब्रेकर सभासद निधि से बनाए गए थे। एक साल हुआ नहीं कि ये स्पीड ब्रेकर को तोड़ दिए गए। इससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कालोनी के बीच में रोड होने के कारण यहां से तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं। ऐसे में स्पीड ब्रेकर न होने से हादसों का डर बढ़ गया है।

जनता के पैसे की बर्बादी है। स्पीड ब्रेकर दुर्घटना से बचाव के लिए बनाए गए थे, जो अचानक तोड़ दिए गए हैं। पता नहीं ये दोबारा बनेंगे भी या नहीं।
कुलदीप शर्मा

सालभर से जिस सड़क के गड्ढे नहीं भरे गए थे, सीएम के आने उस सड़क के अच्छे दिन तो आ गए। मगर शहर की बाकी सड़कों के हाल तो बद से बदतर हो चुके हैैं।
शोभा

नगर निगम से सालों तक स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करते रहे तब जाकर ये स्पीड ब्रेकर बने थे। अब तुरंत तोड़ दिए गए। अगर यहां कोई हादसा होगा तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
मोहित

इस रोड पर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं। स्पीड ब्रेकर न होने के कारण गत वर्ष में भी दुर्घटना का शिकार हो गया था। सीएम के कार्यक्रम के बाद ये ब्रेकर बनाए जाने चाहिए।
आदर्श भसीन