मेरठ (ब्यूरो)। द्रोण पब्लिक स्कूल के मैदान पर विवेक पांडेय मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन 20 जून से होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट द्रोण क्रिकेट एकेडमी सरधना के सहयोग से होने जा रहा हैं। टूर्नामेंट का आयोजन द्रोण पब्लिक स्कूल में होगा। इस संबंध में प्रेस वार्ता कर चेयरमैन डॉ। केबी पांडे ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्रिकेटर विवेक पांडेय की याद में 11 साल से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

दो वर्गों में आयोजन
टूर्नामेंट के अध्यक्ष अंकित त्यागी ने बताया कि स्व। विवेक पांडेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 10 से 14 वर्ष व 15 से 19 वर्ष तक के खिलाडिय़ों के बीच दो वर्गों में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अमृतसर, दिल्ली, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ की सभी एकेडमी व स्कूल की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट की वाइस प्रेसिडेंट दीपशिखा त्यागी ने बताया कि टूर्नामेंट में शामिल होने वाली बाहर की टीमों के ठहरने और खाने की व्यवस्था द्रोण पब्लिक स्कूल में ही की गई है।

लीग आधार पर होगा टूर्नामेंट
आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट में बीएनजी पब्लिक स्कूल, सीजेडीएवी, आईटीआई क्रिकेट एकेडमी, जेएमएस क्रिकेट एकेडमी हापुड़, नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर, देव क्रिकेट एकेडमी दिल्ली, अमृतसर इलेविन आदि टीमें शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जाएगा। प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेगी।

विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे
इसमें सभी टीमों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र व विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। विशेष पुरस्कारों में बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर, मैन ऑफ दी सिरीज, बेस्ट कैच का पुरस्कार व हर मैच में मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर सियानंद पंतजली, फईम खान, नासिर सैफी, दानिश खान, शादाब अलवी, अरमान अंसारी आदि खिलाड़ी मौजूद थे।