मेरठ (ब्यूरो)। इसके तहत यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मेडल के लिए प्रस्तावित स्टूडेंट्स के नाम जारी कर दिए हैं। इनमें कई मेरठ के भी स्टूडेंट्स हैं। इस पर स्टूडेंट्स से आपत्तियां मांगी गई है, वहीं वाइस चांसलर गोल्ड मेडल की घोषणा के बाद इसके बाद ही की जाएगी। समारोह में 95 मेडल, 60 हजार डिग्री बांटी जाएगी। जल्द ही राजभवन को तीन नाम भेज दिए जाएंगे।
16 ब्रांच से होंगे स्टूडेंट्स
डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक यूनिवर्सिटी में इस साल भी 16 ब्रांच में मेरिट में सर्वाधिक अंक पाने वालों तीन -तीन स्टूडेंट्स स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक दिए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो। अनुराग त्रिपाठी ने इसकी जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वेबसाइट पर 2021-22 के फाइनल इयर के विभिन्न कोर्स के ग्रुपवार शीर्ष 10 स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स की सूची जारी की गई है।
मेरठ के 8 हजार छात्र
उन्होंने बताया कि जारी मेरिट में समान वाइजीपीए यानि इयर्ली ग्रेड प्वाइंट एवरेज प्राप्त करने वाले स्टूडेंट््स में से नियमानुसार अंतिम वर्ष के वाईजीपीए प्राप्त करने वाले स्टूडेंटस को मेरिट सूची में ऊपर से रखा गया गया है। इस कार्यक्रम में 60 हजार स्टूडेंट्स में मेरठ के भी करीब आठ हजार स्टूडेंट्स होंगे।
मेधावियों का मिलेगा मेडल
मेरिट को लेकर किसी को कोई आपत्ति है तो वह उनके कार्यालय को ई मेल से चार नवम्बर तक सूचित कर सकते हैं। इसके बाद अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
चांसलर मेडल मिलेगा
वहीं बीटेक में सर्वाधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को चांसलर मेडल दिया जाएगा। इसी घोषणा अंतिम सूची के साथ की जाएगी। समारोह में आईईटी, बीआईईटी, केएनआईटी, यूपीटीटीआई, आर्कीटेक्चर कॉलेज के तीन-तीन मेद्यावियों को भी मेडल दिए जाएंगे। जबकि सेंटर फार एडवांस स्टडीज में पीजी के पांच ब्रांचों में बेस्ट थीसिस वाले पांच मेधावियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।