मेरठ (ब्यूरो). केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा प्रमुख अखिलेश को प्रदेश में माफियाराज का सबसे बड़ा चेहरा बताया। जिनके राज में माफिया का बोलवाला था, आज योगी सरकार ने उस पर पूर्ण विराम लगाने का काम किया है। बिजली मुफ्त करने के वादे पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जो आज प्रदेश में बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं। उनकी सरकार में बिजली के तार कपड़े सुखाने के काम आते थे। लोग कहते थे कि यहां बिजली कब आती है इसका पता ही नहीं चलता है। खेल मंत्री ने सपा को परिवारवाद की पार्टी बताते हुए कहा कि यह लोग सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। जबकि योगी सरकार में विकास की राजनीति होती है। कहा कि जब आपदा के समय में अखिलेश गायब थे, तब योगी-मोदी ने प्रदेश में 27 करोड़ टीकाकरण मुफ्त किया और लोगों को महामारी से बचाने का काम किया। साथ ही 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त माह में दो बार राशन मुहैया कराने का काम योगी-मोदी ने किया। आगे गैस सिलेंडर भी मुफ्त देने का काम करेंगे।
आपदा में नजर नहीं आए
दक्षिण विस सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ। सोमेंद्र तोमर के पक्ष में वोट डालने की अपील करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग होटल हारमनी इन में पहुंचे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी के लोगों को गुंडे बताने वाली बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्वागत करने के लिए अखिलेश पहुंचे, लेकिन आपदा के समय में वह कहीं नजर नहीं आए। उप्र का अपमान करने वाली ममता का स्वागत करने की उम्मीद एक माफिया से ही की जा सकती है। कहा कि प्रदेश की जनता ने पांच वर्ष अखिलेश सरकार को देखा है। उनके द्वारा किए गए झूठे वादों से त्रस्त आकर ही जनता ने उन्हें हटाने का निर्णय किया था। कहा कि जिनके साथ उनका परिवार खड़ा नहीं है। वह औरों के लिए क्या खड़े होंगे।
उद्योग करते थे पलायन
खेल मंत्री ठाकुर ने कहा कि सपा सरकार में गुंडाराज के चलते उद्योग पलायन करते थे। लोगों को पलायन करके दूसरे राज्यों में रोजगार तलाशने के लिए जाना पड़ता था, लेकिन आज सीएम योगी ने प्रदेश में उद्योग लगाने का काम किया है। यहां पर निवेष चार लाख करोड़ का है। गुंडाराज के खिलाफ वार कर हमने उद्योगपतियों से लेकर आम नागरिक तक को सुरक्षा देने का काम किया है। सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने कहा कि माफियाराज से 64 हजार एकड़ भूमि खाली कराई है। गरीब को पक्का घर व नल देने का काम आज योगी सरकार में हुआ है।
जनता बहुत समझदार है
खेल मंत्री ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटे चौधरी साहब अगर आज होते तो उन्हें बहुत दुख होता। उनके बयान निकालकर देखो, वो कहते थे कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा उस गाड़ी में सबसे बड़ा गुंडा। इधर राकेश कहते हैं कि बीजेपी का सजा सुनाओ। यूपी की जनता समझदार है। आपके बहकावे में नहीं आने वाली। इसके परिणाम 2014, 2017 और 2019 में सबने देखे है। देश की सबसे बड़ी आवादी वाले स्टेट की जनता जानती है कि गरीब कल्याण के लिए और महिला को सुरक्षा देने का काम किसने किया है। कहा मैं बधाई देता हूं यूपी की जनता को जिसने यूपी में योगी को चुना और अपराध को समाप्त करने का रास्ता चुना। इस दौरान उन्होंने पार्टी की तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए एक बार फिर भाजपा और प्रत्याशी डॉ। सोमेंद्र तोमर को वोट डालने की अपील की। इस मौके पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में वह रोड शो के लिए निकल गए।