मेरठ, (ब्यूरो)। दूसरी ओपन मेरिट के बाद भी परम्परागत कोर्स की सीटें भरनी शुरू हो गई हैं। हालांकि, कई कोर्स में सीटें भरी हैं, लेकिन अभी भी कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स में सीटें खाली हैं। शनिवार से दूसरी ओपन मेरिट से एडमिशन शुरू हो गए हैं। कॉलेजों में शनिवार को स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए पहुंचे।
60 फीसदी सीटें खाली
वहीं प्रोफेशनल कोर्स में अभी तक लगभग सभी में 60 प्रतिशत सीटें खाली हैं। वहीं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में भी सीटें भरना मुश्किल हो रहा है। वहीं, सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में तो परम्परागत कोर्स की भी सीटें नही भर पा रही हैं। बताया जा रहा है कि सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की एक अलग से ओपन मेरिट निकाली जा सकती है।
कॉलेज कोर्स सीटे एडमिशन
डीएन बीकॉम 384 363
डीएन बीएससी बायो 230 205
डीएन बीएससी मैथ्स 230 220
डीएन बीएससी स्टेट 77 49
आईएन बीए 614 484
आईएन बीकॉम 77 74
आईएन बीएससी मैथ्स 154 35
मेरठ कॉलेज बीए 845 713
मेरठ कॉलेज बीकॉम 461 410
मेरठ कॉलेज बीएससी स्टैट 77 39
मेरठ कॉलेज बीएससी बायो 461 335
मेरठ कॉलेज बीएससी मैथ्स 461 404
एनएएस बीए 538 437
एनएएस बीकॉम 230 170
एनएएस बीएससी स्टेट 39 17
एनएएस बीएससी बायो 77 27
एनएएस बीएससी मैथ्स 154 94
आरजी बीए 998 897
आरजी बीकॉम 154 116
आरजी बीएससी मैथ्स 77 49
केके बीए 461 380
केके बीकॉम 137 107
शहीद मंगल बीए 256 165
शहीद मंगल बीकॉम 77 55
शहीद मंगल बीएससी बायो 77 40
आज होगी पीजी की ओपन मेरिट जारी
मेरठ। पीजी लेवल के लिए एडमिशन के लिए अब दो मेरिट से एडमिशन हो जाने के बाद स्टूडेंट्स को ओपन मेरिट का इंतजार है। वहीं यूनिवर्सिटी ने भी कॉलेजों की खाली सीटों को भरने के लिए ओपन मेरिट निकालने की तैयारी की है। आज शाम तक पहली ओपन मेरिट जारी हो जाएगी, इसके बाद ही एडमिशन लिए जाएंगे, आज की मेरिट निकलने के बाद स्टूडेंट्स शाम से ही ऑफर लेटर निकाल सकेंगे व सोमवार को कॉलेजों में जमा कर सकेंगे, इसके जरिए ही स्टूडेंट्स के पीजी लेवल पर एडमिशन लिए जाएंगे।