मेरठ ब्यूरो। गुरुवार यानि कल से सीसीएसयू में एडमिशन को लेकर रजिस्टे्रशन की जंग शुरू हो सकती है, जिले के 42 हजार 666 स्टूडेंट्स जो इंटर का एग्जाम पास कर ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने की तैयारी में हैं। इनमें यूपी बोर्ड के 31 हजार 573, सीबीएसई के 10 हजार 632 और आईसीएससी के 461 स्टूडेंट्स हैं। तकनीक कारणों के चलते मंगलवार को रजिस्टे्रशन शुरू नहीं हो पाए है, आलाधिकारियों के अनुसार कल यानि गुरुवार से रजिस्टे्रशन शुरू किए जा सकते हैं, बैंक से की मिलने पर ही गुरुवार को रजिस्टे्रशन शुरू होंगे।

चल रहे हैं रोजगारपरक कोर्स

सीसीएसयू के डीएसडब्ल्यू भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इंटर पास स्टूडेंट्स बीए, बीएससी, बीकॉम, के अलावा पसंद की स्ट्रीम में भी एडमिशन ले रहे हैं। यूनिवर्सिटी में यूजी के लिए कई रोजगारपरक कोर्स भी चल रहे हैं। सबकुछ सही रहा तो गुरुवार से रजिस्टे्रशन शुरू कर दिए जाएंगे। प्रत्येक कोर्स की सीटों का निर्धारण कर दिया गया है।

हो सकते हैं नए कोर्स

- सीसीएसयू में होम साइंस विभाग में बीए, बीएससी होगा, अभी तक फूड एंड न्यूट्रिशियन व हयूमन डेवलपमेंट पर एमएससी होता है। इनका बोर्ड ऑफ स्टडीज से कोर्स तैयार करा लिया गया है। जल्द एकेडमिक काउंसिल व कार्यपरिषद की बैठक में मुहर लगेगी।

- सीसीएसयू में बी फार्मा कोर्स शुरू होगा। जून से पहले सप्ताह में फॉर्मेसी ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण करने के लिए आएगी, पहली बार कोर्स शुरू होगा, इसलिए पीएफआई ही सीटों का निर्धारण करेगी।

- बैचलर ऑफ फाइन आर्ट में मूर्ति कला, लिप्पन आर्ट, फैब्रिक आर्ट, पेपर मैसी आर्ट, सीक्विन आर्ट, वेस्ट ऑफ द वेस्ट आदि स्ट्रीम

- उद्योग व कारपोरेट के हिसाब से फूड, पैकेजिंग, ज्वैलरी, स्पोर्टस व पॉलीमर इंडस्ट्रीज,कृषि, डिजायन, नैनो टेक्नोलॉजी, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी आदि स्किल डिप्लोमा कोर्स

- योगा विभाग पंचकर्मा का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा, इसमें 60 स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा, छह माह के इस कोर्स में इंटर पास प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

- बीए व बीकॉम, ओडीएल ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स शुरू होंगे, इसमें हर सप्ताह दो दिन ऑनलाइन क्लास होंगी।

किस कोर्स में कितनी सीटें

कोर्स सीट

बीए ऑनर्स इक्नोमिक्स 40

बीए ऑनर्स हिस्ट्री 40

बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री 60

बीकॉम ऑनर्स 120

बीएससी ऑनर्स कम्प्यूटर साइंस 60

बीएससी होमसाइंस 60

बीएएलएलबी पांच साल 60

बीजेएमसी ऑनर्स 60

बीटेक एई 60

बीटेक सीएस 60

बीटेक आईटी 60

बीटेक ईसी 60

बीटेक एमई 60

बीटेक सीई 60

लाइबे्ररी एंड इंफोरमेशन साइंस 50

बैचलर इन फिल्म एंड थियेटर स्टडीज 40

बैचलर इन सिनेमैटोग्राफी 40

बीएससी फूड माइक्रोबायोलॉजी 30

बीए, बीएससी ऑनर्स जियोग्राफी 40

बीए ऑनर्स इंग्लिश 40

बीए बीएससी योगा साइंस 60

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी 30

बीएफए 40

बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन 40

बीबीए 60

बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन 60