तीन घंटे चली वीडियो कांफ्रें¨सग में की कई परियोजनाओं की समीक्षा
बायोरेमेडिएशन तकनीक से नालों के ट्रीटमेंट की मांगी कार्ययोजना
Meerut। सोमवार को करीब तीन घंटे चली वीडियो कांफ्रें¨सग में अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने नगर निगम की कई परियोजनाओं की समीक्षा की। मल्टी लेवल कार पार्किंग का स्थान जल्द से जल्द चयन करने का निर्देश दिया। साथ ही कसेरूखेड़ा नाले के अतिरिक्त अन्य बड़े नालों पर बायोरेमेडिएशन तकनीक से गंदे पानी को ट्रीट करने की कार्ययोजना बनाकर जल्द भेजने का निर्देश दिया।
अपर मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रें¨सग दोपहर तीन बजे शुरू हुई जो छह बजे तक चली। जिसमें मल्टी लेवल कार पार्किंग, बायोरेमेडिएशन तकनीक, ओपेन जिम, अमृत योजना के तहत सीवेज व पेयजल के कार्यों से संबंधित निकाय के अंशदान, ¨पक टायलेट बनाने, इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान व स्मार्ट रोड समेत अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की गई। नगर आयुक्त मनीष बंसल ने बताया कि मल्टी लेवल कार पार्किंग के लिए नई जगह का चयन जल्द से जल्द करके जानकारी शासन को देनी है। 26 अगस्त तक इसे फाइनल कर लिया जाएगा। जल निगम सीएंडडीएस के अधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों के साथ जो दो नए विकल्प सुझाए गए हैं, उनका सर्वे कराएंगे। नालों का गंदा पानी काली नदी में न बहे। इसके लिए शासन ने बायोरेमेडिएशन व फाइटो रेमेडिएशन तकनीक का प्रयोग सभी नालों पर करने का निर्देश दिया है। कसेरूखेड़ा नाले पर बायोरेमेडिएशन तकनीक के इस्तेमाल से आए परिणाम की जानकारी दी गई है। ओडियन, आबूनाला एक समेत अन्य बड़े नालों पर बायोरेमेडिएशन तकनीक की कार्ययोजना बनाकर भेजी जाएगी। ओपेन जिम के संबंध में यह निर्देश मिले हैं कि इसे नगर निगम अपने फंड से स्थापित कराए। निगम के प्रस्ताव पर उच्च अधिकारियों ने सहमति जताई है। महिलाओं के लिए ओपेन जिम रिजर्व करने व आसपास ¨पक टायलेट के निर्माण की बात भी कही है। आगे प्रस्ताव में इसे शामिल किया जाएगा।
आईटीएमएस का काम
अगले माह इलेक्ट्रिक बस आनी है। लोहिया नगर स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन के शेष काम जल्द निपटाने के निर्देश मिले हैं। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को स्थापित करने का काम जल्द शुरू करने का निर्देश मिल गया है। कार्य करने के लिए शासन से नामित एजेंसी केपीएमजी जल्द प्रारूप दे देगी। स्मार्ट रोड का ड्राफ्ट नए सिरे से भेजने का निर्देश हुआ है।
ये अधिकारी रहे मौजूद
वीडियो कांफ्रे¨सग के दौरान नगर आयुक्त कैंप कार्यालय पर नगर आयुक्त मनीष बंसल, अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यायन, सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह, जलकल महाप्रबंधक कुमार गौरव, राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के निगम से नोडल अधिकारी अमित शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।