मेरठ (ब्यूरो)। कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखकर रामलीला कमेटियों ने विशेष तैयारियां की हैं। कमेटी के पदाधिकारियोंके मुताबिक सोशल डिस्टेसिंग के साथ-साथ रामलीला मैदान में सेनेटाइजेशन का भी इंतजाम किया जाएगा। इस बार पहले की तरह साथ बैठकर रामलीला नहीं देख पाएंगे बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठना होगा।
आज है शिव बारात
शहर रामलीला कमेटी की ओर से आज शाम पांच बजे शिव बारात निकाली जाएगी। कल पांच अक्टूबर से रामलीला के मंचन की शुरूआत होगी। इस बार रामलीला बुढ़ाना गेट सनातन धर्म मंदिर में होगी। वहीं कैंट की शिव बारात कल पांच को निकाली जाएगी और रामलीला का मंचन छह अक्टूबर से शुरु होगा।
कोविड गाइडलाइन का पालन
वहीं, रामलीला मैदान गेट से लेकर अंदर तक कोविड से बचाव को लेकर कई तरह के नियमों को अपनाया जाएगा। ताकि कोविड और अन्य बीमारियों से सभी को बचाया जा सके। और सभी रामलीला का मंचन भी देख लें। समितियों ने इसको लेकर तमाम तरह के इंतजाम कर दिए हैं। कोविड गाइडलाइन के तहत सारे नियमों का पालन किया जाएगा। आज से जहां शहर रामलीला की शुरुआत शिव बारात से होगी। वहीं कल पांच अक्टूबर से कैंट की रामलीला का शुभारंभ होगा। इसके अलावा रजबन की रामलीला का भी शुभारंभ होगा।
बैठने के अलग इंतजाम
समितियों के अनुसार इस बार रामलीला मैदान में विशेष तौर सीटिंग अरेंजमेंट किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा जाएगा। शहर रामलीला समिति के महामंत्री संजीव गुप्ता ने बताया कि काोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखकर इस बार गैप देकर ही बैठने का इंतजाम किया जाएगा। व्यवस्था कम लोगों के लिए करवाई है। ताकि अधिक भीड़ न रहे। उन्होंने बताया कि कलाकारों से भी मिलने नहीं दिया जाएगा।
होगी खास व्यवस्था
वहीं कैंट रामलीला समिति के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि सीटिंग अरेंजमेंट एक सीट छोड़कर दूरी बनाकर किया जाएगा। वहीं रजबन रामलीला समिति के महामंत्री सतीश यादव ने बताया कि रामलीला में ज्यादा भीड़ नहीं जुटाई जाएगी। सोशल डिस्टेसिंग के तहत ही सीटिंग अरेंजमेंट होगा। वहीं, रामलीला का प्रसारण ऑनलाइन किया जाएगा।
मास्क पहनना होगा जरूरी
रामलीला समितियों ने इस बार रामलीला मंचन के दौरान भी सेनेटाइजेशन कराने का निर्णय लिया है। शहर रामलीला कमेटी के महामंत्री संजीव गुप्ता ने बताया कि रामलीला के बीच-बीच में सेनेटाइजेशन होगा। रामलीला मैदान गेट के बाहर सेनेटाइजेशन मशीन रखी जाएगी। थर्मल स्क्रीनिंग के बिना एंट्री नहीं होगी। मास्क का इंतजाम होगा अगर कोई मास्क नहीं पहनकर आया तो उसको मास्क दिया जाएगा।
थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी
कैंट रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि गेट पर ही सेनेटाइजेशन की व्यवस्था होगी। साथ ही दर्शकों को मास्क पहनकर ही एंट्री दी जाएगी। इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी।