मेरठ (ब्यूरो)। भारत सरकार की ओर से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए और जन समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयुष्मान भव: अभियान के तहत रविवार को आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य मेलों का हुआ आयोजन
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता के आदेशानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने रविवार को जनपद के समस्त 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों जैसे भवनपुर, हस्तिनापुर, मवाना, भूड़बराल, दौराला, खरखौदा, इत्यादि पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया। इन स्वास्थ्य मेलों में न्यूरो, सर्जरी, मेडिसिन, ओर्थो, पीडिया, गायनी, स्किन व अन्य सभी विधा के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहे। मेले में मरीजों को एक ही जगह पर हर तरह की बीमारियों का इलाज प्राप्त हुआ।
8 अक्टूबर तक मिलेगी सुविधा
इस दौरान गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज की आयुष्मान भव कार्यक्रम की नोडल डॉ। नीलम सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आयुष्मान स्वास्थ्य मेले की प्रत्येक रविवार को 8 अक्टूबर तक सेवाए उपलब्ध रहेगी। आयुष्मान मेला में कुल 1214 मरीजों का उपचार किया गया। इसी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कायस्थ बटा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर, माछरा में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। दोनों स्वास्थ्य मेलों में कुल 128 मरीजो का उपचार किया गया जिसमे 40 पुरुष, 60 महिलाएं एवं 28 बच्चे रहे।