मेरठ (ब्यूरो). मंगलवार को सीसीएसयू व उससे संबंधित जुड़े कॉलेजों में हॉस्टल के चीफ वार्डन व विभागों के डीन के साथ वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने मीटिंग की। उन्होनें सभी को कहा कि अब जल्द ही एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं, ऐसे में सभी स्टूडेंट्स को हॉस्टलों में लौटना होगा। हो सकता है सोमवार तक ही हॉस्टल खोल दिए जाएं। इसको लेकर सभी हॉस्टल को तैयार करने के साथ ही व्यवस्थाओं पर ध्यान देना होगा। वीसी ने कहा कि सभी वार्डन सुनिश्चित करें कि हॉस्टलों के एक कमरे में एक ही स्टूडेंट रोकने की व्यवस्था हो।
गाइडलाइन का रखें ख्याल
वीसी प्रो। शुक्ला ने कहा कि सभी हॉस्टल में कोविड के नियमों का पूरा ध्यान रखा जाए। हॉस्टलों व सभी विभागों को सेनेटाइज किया जाए। सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखना है। वहीं मास्क पहनकर ही सभी को आना है। जो भी हॉस्टल आए उनका वैक्सीनेशन जरूरी होना चाहिए। कहा कि सभी को ध्यान रखना है, अगर कोई बीमार होता है और उसका एग्जाम है तो उसको अलग रखा जाए। उसका अलग कमरे में ही एग्जाम करवाया जाएगा।