व्यवस्था पर उठाया सवाल
सीसीएसयू के छात्रनेता विनित चपराना व अंकित अधाना ने यूनिवर्सिटी में दीवारों पर देवी-देवताओं की तस्वीरों के आगे पड़ी गंदगी की तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया है। इसके साथ ही वहां के पेड़ पौधों के सूखने की तस्वीर भी साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी की देखरेख की व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने तमाम आलाधिकारियों को ट्वीट कर पौधों की देखरेख किए जाने के लिए गुहार लगाई है। छात्रनेता विनित का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में ही अगर इस तरह से देवी देवताओं के सामने कूड़ा रहेगा तो इससे स्टूडेंट्स को गलत मैसेज जाएगा। इसलिए इसको साफ करवाना जरूरी है। इस संबंध में वीसी प्रो। संगीता शुक्ला का कहना है कि इसको दिखवाया जाएगा व संबंधित विभाग से इसके लिए पूछा जाएगा और सफाई कराई जाएगी। हमारा मकसद स्टूडेंट्स के हित में काम करना है। अगर, ऐसा कुछ हुआ है तो उचित कार्रवाई होगी।