मेरठ (ब्यूरो). कोरोना संक्रमण की घटती दर के साथ ही जनपद में वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार में तेजी लगातार बनी हुई है। दो दिन बरसात के कारण वैक्सीनेशन में कमी रहने के बाद सोमवार को एक दम से वैक्सीनेशन की रफ्तार में इजाफा हुआ। जिसके चलते सोमवार को दो हजार से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज ली और तीन हजार से अधिक किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगी। वहीं सोमवार को छह हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसके साथ जनपद में पहली डोज लेने वालों का आंकड़ा 91 प्रतिशत पहुंच गया। लेकिन दूसरी डोज लेने वालों का आंकड़ा अभी भी 61 प्रतिशत पर पहुंचा है। यानि जनपद में दूसरी डोज से अभी भी 40 प्रतिशत लोग दूर हैं।
15 लाख को लगी दूसरी डोज
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों पर नजर डालें तो जनपद में 25 लाख टारगेट के एवरेज में 1563148 लोगों ने अब तक वैक्सीन की दोनो डोज ली हैं। सोमवार को दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 14688 रही। इसके साथ ही दूसरी डोज लेने वालों का आंकड़ा 61 प्रतिशत पहुंच गया। जबकि जनपद में पहली डोज लेने वालों की संख्या 2331363 तक पहुंच गई है। सोमवार को 6209 लोगों ने पहली डोज ली।
2457 ने ली बूस्टर डोज
रविवार को बूस्टर डोज लेनेे वालों की संख्या दो सौ से भी कम रही थी। लेकिन सोमवार को बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या में एकदम से इजाफा हुआ और सोमवार को 2457 लोगों ने बूस्टर डोज ली। इसके साथ ही बूस्टर डोज का आंकड़ा 18 हजार पार करते हुए 10.7 प्रतिशत यानि 18355 हो गया। सोमवार को बूस्टर डोज लेने वालों में 60 प्लस के 629 लोग शामिल रहे।
3281 किशोरों को लगी पहली डोज
वहीं सोमवार को 15 से 17 साल के किशोरों की वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ ली। सोमवार को 3281 किशोरों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसके साथ ही किशोरों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 हजार पार करते हुए 42 प्रतिशत यानि 101487 पहुंच गया।