मेरठ (ब्यूरो). चौथी लहर की आहट के साथ ही जनपद में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। दो दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो गुनी बढ़ चुकी है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के साथ ही जनपद में 4.27 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। हालांकि दूसरी डोज का आंकड़ा शत-प्रतिशत होने में केवल 17 प्रतिशत की कमी है।
दोगुनी हुई संख्या
शनिवार को जनपद में चार कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आठ पर पहुंच गया। दो दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसके साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 18 तक पहुंच गई है। हालांकि रविवार को 2436 मरीजों के सैंपल की जांच की गई थी।
रजबन में अधिक संक्रमित
रविवार को मिले आठ मरीजों की बात करें तो रजबन क्षेत्र में ही चार संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि कैंट में दो, जयभीम नगर में एक, कुंडा में एक, लल्लापुरा एक और पल्हेड़ा में भी एक मरीज की पुष्टि हुई है।
दूसरी डोज से दूरी
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों पर नजर डालें तो 18 आयु से अधिक के 2607612 यानि 101.74 प्रतिशत बालिग कोरोना की पहली डोज ले चुके हैं। मगर दूसरी डोज से अभी भी 17 प्रतिशत लोग दूर हैं। अब तक 2135584 यानि 83.3 प्रतिशत लोग दूसरी डोज का टीका ले चुके हैं। यानि 17 प्रतिशत अभी भी दूसरी डोज नहीं ले सके हैं। जबकि बूस्टर डोज का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है।
पहली डोज की स्थिति
-अब तक 100 प्रतिशत हेल्थ वर्कर ने ली पहली डोज
-अब तक 100 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज
-45 से 60 साल के 102.8 प्रतिशत ने ली अब तक पहली डोज
-18 से अधिक आयु के 101.74 प्रतिशत को लगी पहली डोज
दूसरी डोज का आंकड़ा
-अब तक 98.8 प्रतिशत हेल्थ वर्कर ने ली दूसरी डोज
-अब तक 102.4 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज
-45 से 60 साल के 90.6 प्रतिशत ने ली अब तक दूसरी डोज
-18 से अधिक आयु के 83.3 प्रतिशत को लगी दूसरी डोज
किशोरों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा
-15 से 17 साल के 83.64 प्रतिशत यानि 202015 को लगी पहली डोज
-15 से 17 साल के 51.47 प्रतिशत यानि 124324 को लगी दूसरी डोज
-15 से अधिक के 100.19 प्रतिशत यानि 280927 को लगी पहली डोज
-15 से अधिक के 80.58 प्रतिशत यानि 2259908 को लगी दूसरी डोज
बूस्टर डोज की स्थिति
-अब तक 127.09 प्रतिशत यानि 66415 को लगी बूस्टर डोज
-60 साल से अधिक के 31910 को लगी बूस्टर डोज
ये है मरीजों का आंकड़ा
तारीख नए मरीज
24 अप्रैल 08
23 अप्रैल 04
22 अप्रैल 02
21 अप्रैल 01
वर्जन
हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि लोग समय से वैक्सीनेशन कराएं। लोगों में वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता बढ़े इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
डॉ। अशोक तालियान, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी
कोरोना संक्रमण की नई लहर आ रही है। ऐसे में वैक्सीनेशन एक कवच के रूप में काम करेगा। जिन्होंने वैक्सीनेशन कंप्लीट नहीं कराया है, वो जल्द से जल्द सेकेंड डोज ले लें।
डॉ। विश्वजीत बैंबी, सीनियर फिजिशियन