मेरठ (ब्यूरो)। कनोहरलाल महिला कॉलेज में मंगलवार को त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव सुदीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईआरटीएस ऑफिसर अंजू सिंह व विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी अलका तोमर एवं खेल अधिकारी सीसीएसयू गुलाब सिंह रुहेल मौजूद रहे। कार्यक्रम खेलेगी बेटी, जीतेगा भारत थीम पर आधारित था। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर की गई। प्रिंसिपल डॉ। अलका चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

अधिक ऊर्जा के साथ प्रयास करें
प्रिंसिपल ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने कहाकि खेलों के द्वारा हम विपरीत परिस्थितियों में धैर्य तथा संतुलन बनाए रखने का गुण सीखते हैं। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें असफलताओं से निराश होने के बजाए हमें अधिक ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए दोबारा प्रयास करना चाहिए।

महिला सशक्तिकरण का दौर है
विशिष्ट अतिथि गुलाब सिंह रुहेल ने कहा कि वर्तमान में महिला सशक्तिकरण का दौर चल रहा है तथा महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित कर रही हैं। खेलों का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे जीवन में प्रेम तथा सौहार्द की भावना विकसित होती है।

प्रतिभा को व्यर्थ न गवाएं
इंटरनेशनल प्लेयर अलका तोमर ने कहा कि अपनी प्रतिभा को व्यर्थ न गवाएं तथा राज्य स्तर, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जरूर हिस्सा लें। अपने सपनों को पूरा करें तथा अपने प्रदर्शन से अपने परिवार तथा देश की प्रतिष्ठा में वृद्धि करें।

जीवन में अनुशासन आवश्यक
मुख्य अतिथि अंजू सिंह ने कहा कि जीवन में अनुशासन बेहद आवश्यक है। हम अक्सर भावनाओं के वशीभूत होकर अनुशासन को भूल जाते हैं, जो कि नहीं होना चाहिए। हमेशा अपने लक्ष्यों, सपनों को साकार करने की योजना जरूर बनानी चाहिए। जिससे कि उस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा सके। कार्यक्रम का संयोजन खेल समन्वयक डॉ। प्रीति सिंह, सह समन्वयक अंशु बंसल ने किया। मंच का संचालन डॉ। सोनिका नागर द्वारा किया गया।