मेरठ ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला कॉलेज के उर्दू विभाग व सिविल अकेडमी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका विषय सपने सच होते हैं रखा गया। इस अवसर पर सिविल सर्विसेज की काउंसलिंग के लिए सिविल एकेडमी के निदेशक अभिषेक शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने स्टूडेंट्स को सिविल सर्विसेज की तैयारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा की तैयारी छात्र के ज्ञान और व्यक्तित्व में ऐसे सकारात्मक बदलाव लाती है। जो उसके लिए बहुत से करियर के अवसर खोल देती है और वह जीवन में ऊंचाई छूता है, क्योंकि उसके अंदर मेहनत करने की क्षमता पैदा होती है और उसका दृष्टिकोण अति उच्च स्तर पर पहुंच जाता है।
बेटियों को बड़े सपने देखने दें
उन्होंने कहा कि बेटियों को बड़े सपने देखने हैं, क्योंकि एक लड़की की सफलता से हजारों माता पिता को बेटियों को पढ़ाने के लिऐ प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 16 वर्षों के शिक्षण अनुभव में मैंने यही पाया है, अगर बेटियों को उनके सपने पूरे करने में परिवार का साथ मिले। तो बेटियां सभी चुनौतियों को हराकर ज्यादा सफलता पाती हैं।अपनी सोच हमेशा बड़ी रखें सिविल सेवा की परीक्षा का पाठ्यक्रम बहुत सी सरकारी सेवा की परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को शामिल करता है। स्वयं पर विश्वास और सही दिशा में की गई तैयारी कभी व्यर्थ नहीं जाती।
योजनाओं को अधूरा न छोड़ें
उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ। हुमा मसूद ने कहा अपने अच्छे विचारों, सपनों का सम्मान करें भविष्य के लिए बनाई गई योजनाओं को अधूरा ना छोड़ें। कोशिश करते रहें वक्त अच्छा हो या बुरा आगे बढ़ते रहें हर काम के लिए एक तड़प और लगन जरूरी है। संघर्ष करें इसी के जरिए आपके अंदर छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने का मौका मिलेगा। मेहनत विश्वास और धैर्य से काम लें आपकी जिंदगी का सबसे अच्छा मौका आपकी राह देख रहा है। इस वक्त कॉलेज आपको यही मौका दे रहा है हम चाहेंगे इस मौके से आप फायदा उठाएं।आईएएस पीसीएस बन कर परिवार और कॉलेज का नाम रोशन करें।
स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया
प्रिंसिपल अनीता राठी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा जीवन का एक उद्देश्य बना लीजिए फिर अपनी सारी शक्ति उसको प्राप्त करने में लगा दीजिए। आप अवश्य सफल हो जाएंगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ। इफ्फत ज़कीया ने किया अध्यापिका डॉ।शबिसता, फरहा नाज़ आदि मौजूद रहे।