मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू के छात्रावास में शुक्रवार को अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। इस दौरान कबड्डी का बालक वर्ग का सेमीफाइनल मैच कबड्डी मैदान पर खेला गया। मैच आरके हॉस्टल की टीम व एमपी हॉस्टल की टीम के मध्य खेला गया। मैच में आरके हॉस्टल ने एमपी हॉस्टल को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरी ओर एमपी हॉस्टल की टीम लीग में सबसे ज्यादा मैच जीतकर पहले ही बालक वर्ग के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुकी है। बालक वर्ग व बालिका वर्ग का फाइनल 15 अप्रैल को खेला जाएगा। बालिका वर्ग में फाइनल मैच तीन मैचों की सीरीज में 1-1 मैच जीत चुकी दुर्गा भाभी व रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टलों की टीम के बीच खेला जाएगा।

खेलने के लिए प्रेरित करें
मैच का शुभारंभ वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। अवसर पर उन्होंने स्टूडेंट्स को खेलो के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें छात्र-छात्राओं को खेलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। आज के युवाओं को समझने की जरूरत है कि अगर आपको खुद को स्वस्थ रखना है तो किसी ना किसी खेल को अवश्य अपनाना होगा। क्योंकि अगर हमारी दैनिक दिनचर्या में शारीरिक व्यायाम नहीं हो पाएगा तो हम फिट नहीं रहेंगे। शारीरिक व्यायाम करने का सबसे बेहतर तरीका है खेलकूद जिसे हमें जरूर अपनाना चाहिए। वीसी ने अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 2023 के अंदर प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए जाने की बात भी कही।

खेले और व्यायाम करें
इसके बाद उन्होंने चीफ वार्डन प्रो। रूपनारायण के नेतृत्व में काम कर रहे छात्रावास प्रशासन को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एकेडमिक्स, कम्युनिकेशन, स्पोर्ट्स, एथलीट, कल्चरल सभी प्रकार प्रतियोगिताएं करा कर आप छात्रावासों में रह रहे छात्र-छात्राओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने का काम कर रहे है। प्रो। रूपनारायण ने भी स्टूडेंट्स को खेलो के फायदे बताए। उन्होंने बताया की अगर हम खेलते तो हमारी शारीरिक एवं दिमागी कसरत होती है। आजकल जो बीमारियां फैल रही है उनको देखते यह कहना जरूरी है कि आप खेले और व्यायाम करें। इससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी ताकि बीमारियों से दूर रहने में हमें मदद मिले, इसलिए हमें खेलना जरूर चाहिए।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो। भूपेंद्र सिंह, कुलानुशासक प्रो। वीरपाल सिंह, प्रो नीलू जैन, कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा, प्रो। विग्नेश त्यागी, डॉ। दुष्यंत चौहान, इंजी। प्रवीण पवार, डॉ। धर्मेंद्र, अंकित सिसौदिया इत्यादि ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।