मेरठ (ब्यूरो)। शहीद मंगल पांडे पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय योजना इकाई की ओर से लिसाड़ी क्षेत्र में शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने शिविर स्थल की सफाई की। इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने लिसाड़ी एवं नूर नगर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर लोगो से जन संवाद किया।

आकर्षक रंगोली बनाई
इस मौके पर टोलियों ने जी-20, सड़क सुरक्षा, अंध विश्वास, आजादी का अमृत महोत्सव, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं विषय पर रंगोली भी बनाई।

टोलियों में किया जागरुक
वहीं, द्वितीय सत्र में स्टूडेंट्स ने महिला सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर सभी टोलियों के बीच समूह परिचर्चा की । सभी ने आसपास के लोगों को टोलियों में जाकर विभिन्न मुद्दों पर जागरुक किया। इसके साथ ही लोगों को महिलाओं के सुरक्षा अधिकारों के बारे में बताया गया। इसके साथ ही ट्रैफिक रूल्स, शिक्षा का अधिकार, कानून के अधिकारों के बारे में बताया गया।

साफ-सफाई का संकल्प लें
इसके साथ ही सभी को आसपास सफाई रखने के लिए संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में संजू, रेखा, संजना ने कहा की हमें खुद ही जागरूक होना होगा और अपनी रक्षा भी स्वयं ही करनी होगी। उन्होंने कहा बेटियों को शुरू से ही आत्मरक्षा के गुर आने चाहिए, इसके साथ ही उनको अपने कानूनी अधिकारों का भी पता होना चाहिए। ताकि वो अपने लिए स्वयं कदम उठा सकें और खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

बेटियां अब कमजोर नहीं
उन्होंने कहा कि अब बेटियां कमजोर नहीं हैं। बस उन्हें उनकी क्षमता बताने की जरूरत है। उन्हें जगाने की जरूरत है। यह समाज को मैसेज जाने लगा है लेकिन इसके प्रति अभी जागरुकता की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो। स्वर्ण लता कदम और डॉ। पूनम भंडारी ने किया।