मेरठ (ब्यूरो)। गंगानगर स्थित आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान में स्टूडेंट्स को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में यूपी सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने टेबलेट वितरित करते हुए स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी का उपयोग कर देश के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में 77 स्टूडेंट्स को टेबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे टेबलेट को पाने की खुशी स्टूडेंट्स के चेहरे पर झलक रही थी। आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ। मयंक अग्रवाल ने जल शक्ति राज्य मंत्री का स्वागत किया।

अभिभावकों का बड़ा संघर्ष
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने स्टूडेंट्स से कहा कि आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षा दिलाने के लिए आपके माता-पिता ने कड़ा संघर्ष किया है। आपका कर्तव्य है कि आप अच्छी शिक्षा ग्रहण कर कामयाब बनें और अपने माता-पिता के सपने को पूरा करें। मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए लैपटॉप और स्मार्टफोन की आवश्यकता का अनुभव सभी विद्यार्थियों को हुआ। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यूपी ही नहीं बल्कि पूरे भारत में विद्यार्थियों को टेबलेट-स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये रहे मौके पर मौजूद
आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ। संजीव महेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आरजे साहिबा खान ने किया। आयोजन में आईआईएमटी कॉलेज के कुलसचिव एवं नोडल अधिकारी अमित कुमार सिंह, निदेशक प्रशासन डॉ। संदीप कुमार, वित्त नियंत्रक नीरज मित्तल, सिविल विभागाध्यक्ष अली अकबर, एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ। विख्यात सिंघल तथा मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा।