मेरठ (ब्यूरो)। गुरुवार सुबह पहली पाली में हाईस्कूल की मानव विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिस्ट्री की परीक्षा थी। मेरठ में हाईस्कूल के केवल तीन स्टूडेंट्स ने ही परीक्षा दी। वहीं इंटरमीडिएट में 4657 में 4389 ने स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। सेंटरों पर कोविड के नियमों के अनुसार थर्मल स्क्रीनिंग कर एंट्री दी गई। अगर, किसी के पास मास्क नहीं था तो उनको मास्क दिए गए। एंट्री के दौरान जूते उतरवाकर चेकिंग की गई।
आसान रहा पेपर
इतिहास में ऐतिहासिक स्थलों के बारे में सवाल पूछे गए, वहीं, भारत में महिलाओं के अधिकारों व संविधान से जुड़े सवालों पर अधिक सवाल पूछे गए। स्टूडेंटस के अनुसार हिस्ट्री की परीक्षा बहुत आसान रही। आरजी की हिस्ट्री की टीचर स्नेहा ने बताया कि पेपर अच्छा आया था। अधिकतर कोर्स में सबसे आसान हिस्से से ही सवाल पूछे गए थे। पेपर में 87 लड़कियां व 181 लड़कों ने परीक्षा छोड़ी