मेरठ, (ब्यूरो)। सोतीगंज निवासी कुख्यात कबाड़ माफिया तथा गैंग लीडर हाजी नईम उर्फ गल्ला का यह गोदाम सदर बाजार थाना क्षेत्र में मेरठ पब्लिक स्कूल के पास बंगला नं। 235 सेंट्रल रोड पर बना है। शुक्रवार सुबह पुलिस टीम उसके गोदाम पर पहुंची। टीम का नेतृत्व एएसपी कैंट सूरज राय कर रहे थे और इसमें थाना सदर बाजार, लालकुर्ती, महिला थाना की फोर्स शामिल थी। दंगा नियंत्रण के लिए टीम क्यूआरटी भी साथ थी। टीम ने पहले दोनों गेटों के ताले तोड़ और फिर उन पर नए ताले लगाकर सील लगा दी। पुलिस का कहना है कि गल्ला के गैैंग के अन्य सदस्यों की संपत्तियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। इन संपत्तियों को भी इसी तरह कुर्क किया जाएगा।

नोटिस चस्पा
कुर्क की गई सभी संपत्तियों पर नियमानुसार नोटिस चस्पा किए गए हैं तथा मुनादी कराकर भी जन सामान्य को इस कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया है, जिससे कोई इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त न करे। इन सभी संपत्तियों का प्रशासक सहायक पुलिस अधीक्षक कैंट को नियुक्त किया गया है।

पहले भी हुई थी कुर्की
इससे पहले भी पुलिस गल्ला की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है। बीती 16 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को गल्ला की अन्य अचल संपत्ति (रिहायशी मकान) को भी कुर्क किया गया था।

पुरानी गाडिय़ों से भरा था गोदाम
जब पुलिस टीम ने गेट खोला तो सभी चौंक गए। गोदाम में पुरानी गाडिय़ों का पहाड़ खड़ा था। बड़े-बड़े गेटों के चलते अंदर का नजारा दिखाई नहीं देता था। हालांकि पीछे का दरवाजा नहीं खुला था। हथौड़े से ताला भी नहीं टूटा था, इसलिए कटर से उसे काटा गया। इसके बाद उस पर सील लगी। इस दौरान आसपास के लोग भी एकत्र हो गए थे।

की गई थी शिकायत
पिछले दिनों रक्षा संपदा विभाग के अधिकारी ने कैंट क्षेत्र में बंगला नंबर 235 पर बने गोदाम पर गल्ला के कब्जे की शिकायत सदर थाने में की थी। पुलिस ने गल्ला और उसके बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। तभी से गोदाम को जब्त करने की प्रक्रिया चल रही थी।