मेरठ (ब्यूरो). वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के साथ ही जनपद में वैक्सीन लेने वाले 15 साल से अधिक उम्र के लोगों का आंकड़ा 23 लाख पार कर चुका है। इस 23 लाख में 15 से 17 साल के किशोरों से लेकर 60 प्लस के बुजुर्ग तक शामिल हैं। वैक्सीनेशन के इस आंकड़े को बूस्टर डोज और तेजी से बढ़ा रहा है। हालांकि बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या अभी अधिक नहीं है, लेकिन इसके बाद भी पिछले 15 दिनों में बूस्टर डोज का आंकड़ा 15 हजार पार कर गया। वहीं शनिवार तक 15 से 17 साल के 95 हजार से अधिक किशोरों को भी वैक्सीन की पहली डोज लग गई।

23 लाख ले चुके पहली डोज
वैक्सीनेशन के आंकडों पर नजर डालें तो एक साल में शहर के 25 लाख लोगों के वैक्सीनेशन के टारगेट में से अभी तक 2319518 लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। वहीं दूसरी डोज का आंकड़ा अभी तक 1535857 यानि 59.9 प्रतिशत तक पहुंचा है। इनमें दोनों डोज लेने वाले 18 से 44 साल के 899873 लोग, 45 से 60 साल के 591635 लोग, 22393 हेल्थ वर्कर और 21956 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।

2336 किशोरों ने ली पहली डोज
शनिवार को 15 से 17 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन की रफ्तार में कुछ कमी दर्ज की गई। बरसात के चलते शनिवार को मात्र 2336 किशोरों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। इसके साथ ही किशारों के वैक्सीनेशन का आंकड़ा शनिवार को भी ढाई हजार से भी कम रहा। इसके साथ ही जनपद में पहली डोज लेने वाले किशोरों की संख्या 9 हजार पार करते हुए 96226 यानि 39.8 प्रतिशत हो गई।

एक हजार के करीब बनी संख्या
शनिवार को बूस्टर डोज लेने वालों का आंकड़ा 15 हजार पार करते हुए 15695 पहुंच गया। शनिवार को कुल 909 लोगों ने बूस्टर डोज ली। इसके साथ है कि पिछले दस में बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या एक हजार के करीब बनी हुई है। शनिवार को हुए वैक्सीनेशन में 60 प्लस आयु के 484, हेल्थ वर्कर 221 और फ्रंट लाइन वारियर 204 शामिल रहे। इसके साथ ही बूस्टर डोज का प्रतिशत शनिवार को बढ़कर 9.6 प्रतिशत पहुंच गया।

शनिवार को वैक्सीन के आंकडे-
- 18 से 44 साल के 4296 ने ली पहली डोज
- 18 से 44 साल के 7964 ने ली दूसरी डोज
- 45 से 60 साल के 865 ने ली पहली डोज
- 45 से 60 साल के 2945 ने ली दूसरी डोज
- 11 हेल्थ वर्कर्स ने ली दूसरी डोज, अब तक 90.3 प्रतिशत ने ली
- 40 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने ली दूसरी डोज, अब तक 88.3 प्रतिशत ने ली