मेरठ (ब्यूरो)। समाज में टीचर हमेशा अपना बेहतर काम करते हैं। उन्हें किसी अवार्ड की जरूरत नहीं है। हां, एक बात जरूर है कि अवार्ड मिलने से नई ऊर्जा का संचार होता है। एक मोटिवेशन मिलता है कि अच्छा काम कर रहे हैं और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। ये बातें बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीचर्स ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी के दौरान कही। वे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि टीचर्स के बारे में कुछ बोलना सूरज को दीए दिखाने जैसा है, क्योंकि वे भविष्य निर्माता होते हैं। टीचर्स हमारे लिए सम्मानीय हैं। पूज्यनीय हैं। यही नहीं, भगवान तक पहुंचने का मार्ग बताने वाला गुरु ही होता है।
20 टीचर्स हुए सम्मानित
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीचर्स ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी में विभिन्न स्कूलों के 20 टीचर्स को सम्मान मिला। अमृता विश्व विद्यापीठम के साथ टीबीए सेरेमनी का आयोजन होटल हाइफन में किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीचर्स को सम्मानित करके उनका गौरव बढ़ाया गया।
लैंप लाइटिंग से हुई शुरुआत
अवॉर्ड सेरेमनी होटल हाइफन में लैंप लाइट के साथ अवॉर्ड सेरेमनी की शुरुआत हुई। इसमें चीफ गेस्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, अमृता विश्वविद्यापीठ्म के एकेडमिक मैनेजर और काउंसलर डॉ। शौर्य कुटप्पा मौजूद रहे। इस दौरान दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रीजनल एडिटोरियल हेड मुकेश कुमार ने आभार जताया। इस दौरान डॉ। शौर्य कुटप्पा ने रीइमेजनिंग वर्कशॉप और टीचर ब्रिलियंस अवॉर्ड के आयोजन के लिए बधाई दी।
ज्यूरी ने किया सिलेक्शन
टीचर्स ब्रिलियंस अवार्ड के लिए नौ से 12वीं में पढ़ाने वाले कई टीचर्स ने टीबीए के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से ज्यूरी ने टीचर्स का सेलेक्शन किया। ज्यूरी में सीसीएसयू के बॉटनी विभाग के सीनियर प्रोफेसर, प्रो। अशोक कुमार एवं तिलक स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डायरेक्टर प्रो। प्रशांत कुमार थे। उन्होंने ने ही 20 टीचर्स का चयन किया।
इन टीचर्स को मिला सम्मान
सब्जेक्ट कैटेगरी
बेस्ट बायोलॉजी टीचर- शिवानी सिरोहा, द आर्यंस पब्लिक स्कूल जोया
बेस्ट इंग्लिश टीचर- अजीत कुमार गर्ग, बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल
बेस्ट मैथेमैटिक्स टीचर- तरुण त्यागी, द अध्ययन पब्लिक स्कूल
बेस्ट फिजिक्स टीचर- अक्षय कुमार, दर्शन एकेडमी स्कूल
बेस्ट साइंस टीचर- श्वेता शर्मा, सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल
बेस्ट कम्प्यूटर साइंस टीचर- लखवीर कौर, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल
बेस्ट म्यूजिक टीचर- शिवानी शर्मा, सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल
बेस्ट संस्कृत टीचर- दीपाली, ऋषभ एकेडमी
बेस्ट हिंदी टीचर-वंदना त्यागी, पुलिस मार्डन पब्लिक स्कूल
बेस्ट स्पोट्र्स टीचर- दीपक राणा, द आर्यंस पब्लिक स्कूल
बेस्ट सोशल स्टडीज टीचर- शिप्रा शर्मा, केएल इंटरनेशनल स्कूल
बेस्ट केमेस्ट्री टीचर -संगीता अरोड़ा, ऋषभ एकेडमी
एडमिनिस्ट्रेशन/कॉर्डिनेशन कैटेगरी
बेस्ट लाइफ साइंस टीचर- आकाश मसीह, सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल
बेस्ट इनोवेटिव ऑनलाइन टीचर- डॉ। वाग्मिता त्यागी, गार्गी गल्र्स स्कूल
पेडेगोगी- संदीप पाल मेरठ सिटी पब्लिक स्कल
पापुलर चॉइस- संजय शर्मा, दीवान पब्लिक स्कूल
बेस्ट इंस्ट्रक्शनल लीडर- डॉ। विनीत त्यागी, सीजेडीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल
बेस्ट डिजिटल एजुकेटर- पीएस चौहान, दीवान पब्लिक स्कूल
बेस्ट को-करिकुलर टीचर- सोनाली जिंदल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल
द क्रिटिक्स अवॉर्ड- श्री, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल